नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शेयर मार्केट में बंपर उछाल, सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंको की तेजी

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में दिवाली से पहले गिरावट से निवेशकों में काफी निराशा नज़र आई। लेकिन अब दिवाली के बाद शेयर बाजार में बड़ा धमाका हुआ हैं। गुरूवार को शेयर बाजार में ओपनिंग होने के साथ सेंसेक्स...
10:39 AM Oct 23, 2025 IST | Surya Soni
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में दिवाली से पहले गिरावट से निवेशकों में काफी निराशा नज़र आई। लेकिन अब दिवाली के बाद शेयर बाजार में बड़ा धमाका हुआ हैं। गुरूवार को शेयर बाजार में ओपनिंग होने के साथ सेंसेक्स...

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में दिवाली से पहले गिरावट से निवेशकों में काफी निराशा नज़र आई। लेकिन अब दिवाली के बाद शेयर बाजार में बड़ा धमाका हुआ हैं। गुरूवार को शेयर बाजार में ओपनिंग होने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में भयंकर तेजी देखने को मिली हैं। इससे निवेशकों के चेहरों पर काफी ख़ुशी छा गई। गुरूवार को सेंसेक्स ने शुरुआत में ही 85 हज़ार का आंकड़ा पार कर दिया।

सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंको की तेजी

शेयर मार्केट में आज काफी तेजी देखने को मिल रही हैं। बीएसई सेंसेक्स 818.01 अंक या 0.97 प्रतिशत की उछाल के साथ 85,244.35 पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 84,426.34 अंकों पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ निफ्टी भी 26 हजार अंकों के पार पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 227.1 अंकों की तेजी के साथ 26095.7 अंकों के साथ दिन के हाई पर दिखाई दिया।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर...

बता दें पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट का असर देखने को मिला था। लेकिन दिवाली के बाद सेंसेक्स और निफ़्टी के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स शेयर में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर शामिल हैं। जबकि इटर्नल, अल्ट्रा सीमेंट, मारुति, भारती एयरटेल, अडानी पोर्टस गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

ये भी पढ़े:

GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी

Tags :
axis bankHCL Technologieshindustan unileverIndian share marketIndian share Markets TodayInfosysmarkets newsNiftyNifty live todaynifty record highNifty todaysensex newssensex record highSensex today livestock market newsstock marketsTata Steeltech mahindra

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article