• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टैरिफ मामले को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- 'केंद्र सरकार का समर्थन जरूरी'

एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रीय हित में केंद्र सरकार का समर्थन करने की बात कही।
featured-img

Sharad Pawar News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया हैं, रूस से तेल खरीदने से रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने दबाव की रणनीति करते हुए 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। लेकिन इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत करते हुए अमेरिका को कड़ा संदेश देते हुए बता दिया कि भारत पर दबाव की रणनीति का असर नहीं पड़ने वाला है। अब मोदी सरकार के समर्थन में विपक्षी दल भी उतर आए हैं। एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रीय हित में केंद्र सरकार का समर्थन करने की बात कही।

Sharad Pawar News

केंद्र सरकार का समर्थन जरूरी : शरद पवार

देश के दिग्गज नेताओं में शुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि "हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की कार्यशैली उनके पहले कार्यकाल में देखी थी। मुझे लगता है कि उन पर किसी का नियंत्रण नहीं है। वह जो भी दिल में आता है, आवेग में आकर बोल देते हैं। हमें देश के हितों की रक्षा के लिए सरकार का साथ देना चाहिए। राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए सभी को एकजुट होकर सरकार का समर्थन करना होगा।''

पड़ोसी देशों से संबंधों को बेहतर बनाने की जरुरत

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार देश की राजनीति का एक बड़ा नाम है। इसके साथ ही वो विपक्ष का भी एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं। शरद पवार ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर मोदी सरकार के समर्थन की बात कहते हुए अपना एक सुझाव भी दिया। शरद पवार ने कहा कि ''हम अपने पड़ोसी देशों के प्रति अपने रवैये को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। आज पाकिस्तान हमारे खिलाफ है, जबकि नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश हमसे खुश नहीं हैं।"

किस लिए भारत को निशाना बना रहे हैं ट्रंप..?

अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभाला है, तब से टैरिफ लगाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अचानक भारत को निशाना बना रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने भारत का रूस से बढ़ते व्यापार को कारण बताया था। लेकिन हकीकत में रूस से भारत से ज्यादा तेल चीन खरीद रहा हैं। अमेरिका ने चीन पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया हैं, लेकिन अब भारतीय वस्तुओं के अमेरिका में प्रवेश पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया।

ये भी पढ़ें:

50 प्रतिशत टैरिफ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी धमकी, कहा- बहुत कुछ देखने को मिलेगा

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज