• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उम्र से ज़्यादा ज़रूरी है सक्रियता, राजनीति से संन्यास पर शरद पवार का बड़ा बयान

NCP Chief Sharad Pawar: एक दिन पहले पीएम मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही विपक्षी दलों की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि 75 साल पूरे होने के साथ नेताओं का राजनीति से संन्यास...
featured-img

NCP Chief Sharad Pawar: एक दिन पहले पीएम मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही विपक्षी दलों की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि 75 साल पूरे होने के साथ नेताओं का राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। इस सियासी चर्चा के बीच शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया हैं। वे इस विषय पर कुछ भी कहने का मेरा नैतिक अधिकार नहीं है। क्योंकि वे खुद 85 साल की उम्र में राजनीति में सक्रिय हैं।

शरद पवार का बड़ा बयान

राजनीति में अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार ने राजनीति से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। शरद पवार ने कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवार ने तंज कसा कि जब वे स्वयं 75 वर्ष की आयु के बाद राजनीति में सक्रिय रहे, तो वे पीएम मोदी को रुकने के लिए कैसे कह सकते हैं।

रिटायरमेंट की सलाह देने का कोई अधिकार नहीं: शरद पवार

पवार ने इस को लेकर कहा कि ‘भाजपा में अब लोग कह रहे हैं कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि नेताओं को 75 साल का होने के बाद बैकसीट ले लेनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कहां रुका? मैं 85 साल का हूं और इस पर टिप्पणी देना का मेरा कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’ पवार का यह बयान विपक्ष के एक धड़े की आक्रामक रणनीति से अलग है।

ये भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी है कुल संपत्ति? जानकर आप रह जाएंगे दंग

PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी-स्टाइल, संस्कृति और सेवा प्रथम की भावना के हैं अद्भुत संगम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज