• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Azam Khan News: 23 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा, समर्थकों की भीड़ उमड़ी

Azam Khan News: 23 महीनों के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान जेल से रिहा हो गए। एक मामले में सजा होने के बाद अक्टूबर 2023 में आजम खान को पहले रामपुर जेल भेजा गया, फिर सीतापुर जेल...
featured-img

Azam Khan News: 23 महीनों के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान जेल से रिहा हो गए। एक मामले में सजा होने के बाद अक्टूबर 2023 में आजम खान को पहले रामपुर जेल भेजा गया, फिर सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था। अब करीब 23 महीने बाद उनकी जेल से रिहाई हुई हैं। आजम खान सफेद रंग की गाड़ी में जेल से बाहर निकले। बताया जा रहा हैं कि आजम खान सीतापुर से सीधे अपने गांव रामपुर जाएंगे।

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की। अखिलेश यादव ने आज़म खान के बाहर आने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि ''जैसे ही यूपी में सपा की सरकार आएगी, वैसे ही आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को खत्म किया जाएगा।''

मैं जेल में किसी से नहीं मिला: आज़म खान

आजम खान की रिहाई पर सीतापुर जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आज़म खान बसपा में शामिल हो सकते हैं। इसके बारे में जब आज़म खान से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि ''यह केवल वही लोग बता सकते हैं, जो अटकलें लगा रहे हैं। मैं जेल में किसी से नहीं मिला। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी, इसलिए मैं 5 साल तक पूरी तरह से बाहर के संपर्क में नहीं रहा।''

समर्थकों की भीड़ उमड़ी

सपा नेता आज़म खान की कारागार से रिहाई हुई। आजम खान काला चश्मा पहने हुए कार की अगली सीट पर बैठकर जेल से बाहर आए। इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ नज़र आई। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया। फिलहाल आजम खान 100 गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज