पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने बल्ले को बनाया बंदूक तो अभिषेक शर्मा ने निकाला गेंदबाज़ों का धुआं...
Asia Cup 2025: एशिया कप में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम ने घुटने टेक दिए। एशिया कप के पहले मैच में हाथ ना मिलाने के विवाद को पाकिस्तान ने काफी तूल दिया। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मैच में बौखलाहट में नज़र आ रहे थे। मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गोली चलाने के अंदाज में सेलिब्रेट किया थे। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का जो हश्र किया वो देखने लायक था।
साहिबजादा फरहान की मैदान पर घटिया करतूत
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ इस मैच में अर्धशतक जमाया। लेकिन उसके बाद फरहान ने जो सेलिब्रेशन किया, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अर्धशतक लगाने के बाद गोली चलाने के अंदाज में सेलिब्रेट किया। इससे पहले साहिबजादा का जब खाता भी नहीं खुला था, तब अभिषेक शर्मा से उनका कैच छूट गया था।
अभिषेक शर्मा ने निकाला पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का धुआं
एशिया कप के इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर धुआंधार बल्लेबाजी की। इस मैच में बल्लेबाज़ी के समय अभिषेक शर्मा की हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी से झड़प भी हुई। अभिषेक ने इन दोनों पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का धुआं निकाल दिया। अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ने भी हारिस रऊफ और शाहीन शाह की हेकड़ी निकाली। इस दौरान अभिषेक शर्मा और रउफ के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
लगातार दूसरी बार हुई पाक की हार
भारतीय खिलाड़ियों का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी रहा। ग्रुप स्टेज मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम का मनोबल गिरा हुआ नज़र आया। भारतीय बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी
एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
.