नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आतंक के आगे झुकेगा नहीं...अमेरिका में दो कर्मचारियों की हत्या पर क्या बोला इजरायल?

अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी निंदा की। क्या कहा?
05:27 PM May 22, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी निंदा की। क्या कहा?

S Jaishankar on Israel: अमेरिका में इजरायल के दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्तब्ध करने वाली घटना बताया है। (S Jaishankar on Israel) भारत ने भी इजरायली कर्मचारियों की हत्या की घटना की निंदा की है। भारत में इजरायल के दूतावास की ओर से भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना पर दुख जताते हुए कहा गया है कि इजरायल आतंकवाद के आगे झुकेगा नहीं। इजरायल ने दूतावास कर्मचारियों की हत्या पर क्या कहा? जानिए...

इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या

अमेरिका में इजरायल दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से कहा गया कि वह वाशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों पर यहूदी विरोधी भावना के कारण की गई गोलीबारी की भयानक घटना से स्तब्ध हैं। नेतन्याहू की ओर से जारी बयान में कहा गया है हम यहूदी विरोधी भावना और इजरायल के खिलाफ उकसावे की भयानक कीमत देख रहे हैं। इसका मुकाबला किया जाना चाहिए।

नेतन्याहू ने सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बेहद गंभीर हैं। उन्होंने दुनियाभर में इजरायली दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भारत में इजरायली दूतावास की ओर से भी इस घटना को लेकर बयान जारी किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट में भारत में इजरायली दूतावास की ओर से लिखा गया कि वह आतंकवाद के आगे झुकेगा नहीं। दुनिया भर में इज़रायली प्रतिनिधियों को लगातार बढ़ते खतरे का सामना करना पड़ रहा है। मगर इजरायल आतंक के आगे आत्मसमर्पण नहीं करेगा।

भारत ने भी की हमले की निंदा

भारत की ओर से भी इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या की निंदा की गई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की नृशंस हत्या की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वाशिंगटन डीसी में इजरायली राजनयिकों की हत्या की निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और सहकर्मियों के साथ हैं। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 'अब बात सिर्फ POK पर होगी' पीएम मोदी की पाकिस्तान को क्या चेतावनी?

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल: आठ महीने में विदेश सचिव की विदाई, यूनुस सरकार पर संकट

Tags :
Benjamin NetanyahuIsraeli embassy staff killed in USS JaishankarS Jaishankar on Israelइजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्याएस जयशंकरबेंजामिन नेतन्याहू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article