एस जयशंकर ने ट्रंप को लिया आड़े हाथ, कहा- व्यापार अपना रास्ता खोज ही लेता है
S Jaishankar in UNGA: विदेश मंत्री जयशंकर ने G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नाम नहीं लेते हुए ट्रंप को लिया आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही आतंकवाद को विकास के लिए खतरा बताया। विदेश मंत्री ने कहा कि बदलती दुनिया के साथ हर देश को ग्लोबल वर्कफोर्स की जरूरत है। कोई भी देश इस सच्चाई से भाग नहीं सकता कि उनकी राष्ट्रीय जनसांख्यिकी ग्लोबल वर्कफोर्स की मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं होती है।
व्यापार अपना रास्ता खोज ही लेता है: एस जयशंकर
हाल ही में ट्रंप ने भारत पर दबाव की राजनीति के तहत 50 फीसदी टैरिफ लगाया। अमेरिका भारत से बस इसलिए गुस्सा हो गया कि रूस का सबसे ज्यादा तेल भारत ही खरीदता हैं। रूस और भारत के बढ़ते व्यापारिक संबंध ट्रंप सरकार को पच नहीं पाया। अब जयशंकर ने कहा, 'हम इस पुनः संरचित होती दुनिया का हिस्सा बनते हुए यह देखेंगे कि देशों के बीच नए और अलग तरह के व्यापारिक समझौते होंगे। ऐसे फैसले लिए जाएंगे जो सामान्य परिस्थितियों में शायद नहीं लिए जाते। अंततः व्यापार अपना रास्ता खोज ही लेता है।
आतंकवाद विकास के लिए बड़ा खतरा: एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में आतंकवाद पर भी कई देशों को निशाने पर लिया और कहा कि आतंकवाद विकास के लिए एक लगातार खतरा बना हुआ है। लिहाजा दुनिया को आतंकी गतिविधियों के प्रति न तो सहिष्णुता दिखानी चाहिए और न ही उन्हें सहयोग देना चाहिए। जो लोग किसी भी मोर्चे पर आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हैं, वे समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बड़ी सेवा करते हैं।
रूस और यूक्रेन युद्ध
रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर एस. जयशंकर ने कहा कि ''किसी भी संघर्ष की स्थिति में, कुछ ऐसे देश होंगे जो दोनों पक्षों को शामिल करने की क्षमता रखते हैं और ऐसे देशों का प्रयोग अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से शांति स्थापित करने और उसके बाद उसे बनाए रखने, दोनों के लिए किया जा सकता है।''
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात