रूस ने कीव पर फिर किया बड़ा हमला, पोलैंड ने बंद किया एयरस्पेस
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहा युद्ध रुकने के बजाय और बढ़ता जा रहा हैं। अमेरिका और कई देशों ने रूस और यूक्रेन को शांति सहमति करने को कहा था, लेकिन कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के नेताओं की सहमति नहीं हुई। अब रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया। बता दें रविवार तड़के रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर 40 से अधिक मिसाइलें दागी। इसमें हमले में करीब चार लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए।
रात भर ड्रोन उड़ते रहे
रूस एक बार फिर आक्रामक मूड में नज़र आने लग गया हैं। रूस ने इस बार यूक्रेन की राजधानी को टारगेट बनाया। शनिवार देर रात ही कीव शहर के ऊपर ड्रोन उड़ते रहे। इसके कुछ देर बाद जोर-जोर से मिसाइल व रॉकेटों की आवाज़ें गूंजती रहीं। रविवार की सुबह भी यूक्रेन की राजधानी पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिससे चार लोगों की मौत और लगभग 10 लोग घायल हुए।
यूक्रेन की सेना का बड़ा दावा
इस हमले के बाद पोलैंड ने भी अपनी वायु सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए भेजा। जबकि यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने 568 ड्रोन और 43 मिसाइलों को मार गिराया। वहीं पोलैंड ने दो दक्षिण-पूर्वी शहरों के पास अपना एयर स्पेस बंद कर दिया। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि 12 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस हमले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
रूस को रोका जाना चाहिए: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि दुनियाभर के तमाम बड़े देश के नेताओं से रूस के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील की है। जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''वो जंग का विस्तार करना चाहते हैं। आगामी दिनों में हथियारों की विनाशकारी लड़ाई हो इससे पहले ही इस जंग को रोकना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.