• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, पीएम मोदी-भागवत ने किया ध्वजारोहण

राम मंदिर के शिखर पर जिस धर्म ध्वज को फहराया गया वो 11 फीट ऊँचा और 22 फ़ीट लम्बा समकोण वाला तिकोना ध्वज है।
featured-img
Ram Mandir Dhwajarohan

Ram Mandir Dhwajarohan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। इस मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। इससे पहले मोदी और भगवत ने राम मंदिर के गर्भ गृह और शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त 11:55 मिनट पर ध्वज फहराया। राम मंदिर के लिए इस धर्म ध्वज को खास तौर पर तैयार किया गया है।

संपूर्ण भारत और विश्व राममय है: पीएम मोदी

अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद देशवासियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और बिंदु की साक्षी बन रही है। आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है…हर राम भक्त के हृदय में अपार अलौकिक आनंद है। सदियों के घाव भर रहे हैं। आज सदियों की वेदना विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है।''

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, पीएम मोदी-भागवत ने किया ध्वजारोहण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और बिंदु की साक्षी बन रही है। आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है। हर राम भक्त के हृदय में अपार अलौकिक आनंद है। सदियों के घाव भर रहे हैं। आज सदियों की वेदना विराम पा रही।''

आरएसएस प्रमुख भागवत ने भी किया सम्बोधित

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “आज हम सबके लिए एक सार्थकता का दिन है। इतने लोगों ने सपना देखा, इतने लोगों ने प्रयास किए, इतने लोगों ने अपने प्राण अर्पण किए आज उनकी आत्मा को तृप्त हुई होगी। आज वास्तव में अशोक जी को वहां शांति मिली होगी। उन्होंने अपना प्राण अर्पण किया और अपना पसीना बहाया तथा जो पीछे रहे वो भी मन में इच्छा करते रहे कि मंदिर बनेगा-बनेगा और आज मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई. ध्वजारोहण हो गया… हमने इसे अपनी आंखों से देखा है।''

योगी ने दिया पीएम मोदी को भगवा झंडे का मॉडल

योगी आदित्यनाथ ने PM नरेंद्र मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर फहराए गए भगवा झंडे और मंदिर में राम लला की मूर्ति के छोटे मॉडल दिए।

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, पीएम मोदी-भागवत ने किया ध्वजारोहण

पीएम मोदी, मोहन भागवत ने की रामलला की पूजा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की पूजा की। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री राम दरबार गर्भ गृह में दर्शन और पूजा किया।

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, पीएम मोदी-भागवत ने किया ध्वजारोहण

क्या कहा सीएम योगी ने?

अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘भगवान राम का यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म गौरव का प्रतीक है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है। पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदले और पीढ़ियां बदली परंतु आस्था हमेशा अडिग रही। जब RSS जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो एक ही उद्घोष हुआ कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे। लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे, यहां हर दिन एक पर्व है और हर दिशा में राम राज्य की अनुभूति हो रही है।''

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, पीएम मोदी-भागवत ने किया ध्वजारोहण

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर पर ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है. इस अवसर पर मैं प्रधानमंत्री मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से अभिनंदन करता हूं।''

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, पीएम मोदी-भागवत ने किया ध्वजारोहण

पीएम मोदी ने किया रोड शो

अयोध्या पंहुचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक रोड शो भी किया। यह रोड शो साकेत महाविद्यालय से प्रारंभ हुआ, जहां से प्रधानमंत्री भारी उत्साह और स्वागत के बीच आगे बढे। पीएम मोदी गेट नंबर 11 से राम मंदिर परिसर में प्रवेश किये। उन्होंने निर्धारित शुभ मुहूर्त सुबह 11:58 बजे राम मंदिर के शिखर पर ध्वज स्थापित किया। ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी मंदिर के पूर्णता और राष्ट्र के लिए इसके आध्यात्मिक महत्व को लेकर देशवासियों को संदेश भी दिए।

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, पीएम मोदी-भागवत ने किया ध्वजारोहण

कैसा है धर्म ध्वज?

राम मंदिर के शिखर पर जिस धर्म ध्वज को फहराया गया वो 11 फीट ऊँचा और 22 फ़ीट लम्बा समकोण वाला तिकोना ध्वज है। इस पर एक एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है। इस ध्वज पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा है। कोविदार वृक्ष का सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व है। यह अयोध्या का पावन वृक्ष था। वहीँ ओम को सनातन धर्म में अत्यंत ही शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी के दिन जरूर कर लें ये छोटा सा उपाय, बढ़ेगा सौभाग्य

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज