राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पेपर लीक के चलते सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद
Rajasthan Police SI Exam: राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरूवार को एक बड़ा फैसला सुनाया। साल 2021 में हुई सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को पेपर लीक गड़बड़ियों के चलते रद कर दी गई। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर राजस्थान में बड़ा राजनीतिक बवाल देखने को मिला था। एसआई पेपर लीक केस में अब तक दर्जनों अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
50 से ज्यादा ट्रेनी थानेदारों हुए गिरफ्तार
सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित करवाया गया था। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में बड़े लेवल पर धांधली हुई थी, जिसको लेकर साल 2023 में विधानसभा चुनाव भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया था। प्रदेश में भजनलाल सरकार के आने के बाद इस पेपर लीक केस की जांच एसआईटी से कराने का ऐलान किया था। एसआईटी ने इस केस में अलग-अलग चरणों में 50 से ज्यादा ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया।
पकड़े जा चुके हैं 100 से ज्यादा आरोपी
इस परीक्षा में धांधली किस हद तक हुई इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस केस में अब तक करीब सवा सौ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसमें पेपर माफिया से लेकर आरपीएससी के सदस्य और अभ्यर्थी शामिल हैं। कोर्ट ने अब पूरी सुनवाई के बाद तथ्यों को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला सुनाया है।
हनुमान बेनीवाल ने निर्णय का किया स्वागत
नागौर से सासंद हनुमान बेनीवाल ने इस फैसले के बाद X पोस्ट करते हुए लिखा कि ''माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस उप निरीक्षक ( S.I.) भर्ती 2021 को रद्द करने का निर्णय स्वागत योग्य है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार इस मामले को लेकर संघर्ष कर रही है और चार माह से अधिक समय तक हमारा धरना इस मांग को लेकर जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर जारी रहा और आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की घमंडी सरकार को करारा झटका माननीय उच्च न्यायालय ने दिया है|''
ये भी पढ़ें:
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना
मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण