नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राहुल गांधी बिहार में आज से निकालेंगे 'वोटर अधिकार यात्रा', तेजस्वी यादव भी रहेंगे साथ

विधानसभा चुनाव से पहले 'वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए विपक्ष अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगा।
10:21 AM Aug 17, 2025 IST | Surya Soni
विधानसभा चुनाव से पहले 'वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए विपक्ष अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगा।

Voter Adhikar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) का मामला विपक्ष ने काफी तूल दे रखा हैं। वोटर सूची पुनरीक्षण की कथित खामियों के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में भी प्रदर्शन किया था। अब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर बिहार में 1300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' निकालेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में SIR प्रक्रिया और 'वोट चोरी' के विरोध में 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं।

तेजस्वी यादव भी रहेंगे साथ

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए विपक्ष अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगा। राहुल गांधी की बिहार में 1300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' में तेजस्वी यादव भी साथ रहेंगे। उनके अलावा इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता यात्रा में भाग लेंगे।

लोगों से संपर्क करेंगे राहुल-तेजस्वी

बिहार में सत्ता वापसी के लिए RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं। लेकिन NDA की मजबूत पकड़ के चलते उनके सामने चुनौतियां काफी अधिक हैं। अब विधानसभा चुनाव से पहले राहुल-तेजस्वी की ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। 1300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' कई जिलों से होकर निकलेगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा के दौरान कहीं पैदल तो कहीं विशेष वाहन से लोगों से संपर्क करेंगे।

1 सितंबर को पटना में होगी बड़ी जनसभा

बता दें अगले 15 दिनों तक 'वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए विपक्ष के नेता मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। 'वोटर अधिकार यात्रा' के आखिरी दिन यानी 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा के साथ यात्रा समाप्त होगी। यात्रा से एक दिन पहले शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव

बिहार में नितीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अगले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं। कुछ एक-दो महीनों में बिहार में चुनाव आचार संहिता लग सकती हैं। अब तेज प्रताप के इस कदम से आरजेडी को कितना नुकसान होगा ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत

Tags :
Bihar Voter Adhikar Yatrarahul gandhistart of Voter Adhikar YatraVoter Adhikar YatraVoter Adhikar Yatra hindi newsVoter Adhikar Yatra newsVoter Adhikar Yatra route map

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article