• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बुलेट पर नज़र आए राहुल-प्रियंका, निकाली बाइक रैली

Voter Adhikar Yatra: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तो पिछले कई दिनों से लगातार वोटर अधिकार यात्रा के तहत जनसंपर्क में...
featured-img

Voter Adhikar Yatra: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तो पिछले कई दिनों से लगातार वोटर अधिकार यात्रा के तहत जनसंपर्क में लगे हुए हैं। उनकी इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव भी साथ दे रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान के बुधवार को एक अलग नज़ारा दिखाई दिया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को मोटरसाइकिल पर अपने भाई के पीछे बैठे देखा गया।

राहुल गांधी के साथ नज़र आई प्रियंका वाड्रा

बता दें राहुल गांधी की वोटर अधिकार रैली अब बिहार में जोर पकड़ रही हैं। विपक्ष के कई बड़े नेता भी इस रैली में शामिल होने आ रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी यात्रा में शामिल हुए। मुजफ्फरपुर के गयाघाट विधानसभा क्षेत्र के जारंग स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया। बुधवार को राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल चलाते नज़र आए। उनके पीछे उनकी बहन और सांसद प्रियंका गांधी बैठी हुई हैं। प्रियंका गांधी हेलमेट पहनी हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

राहुल गांधी ने साधा निशाना

इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि '''बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ने भाजपा और निर्वाचन आयोग की पोल खोल दी है भाजपा नेता निर्वाचन आयोग के जरिए 'वोट चोरी' में लिप्त हैं। लोगों को अपने मताधिकार और संविधान की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।'

वोटर अधिकार यात्रा में होगा बदलाव..?

बिहार में चुनाव से पहले चल रही राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को राजधानी पटना में होना है। पहले इस यात्रा के समापन के मौके पर एक बड़ी रैली आयोजित की जाने की योजना थी। लेकिन अब राहुल और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर 1 सितंबर को पटना में रैली की बजाय पदयात्रा होगी।

ये भी पढ़ें:

आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना

मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज