• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, कहा- एक सुनियोजित साजिश है

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर फिर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। इस दौरान राहुल गांधी ने...
featured-img

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर फिर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। इस दौरान राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी कई आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि वह जो भी कह रहे हैं, उसके पूरे बुलेटप्रूफ पुख्ता सबूत उनके पास हैं।

कर्नाटक के आलंद में हुई धोखाधड़ी: राहुल गांधी

गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि आलंद में 6,018 मतदाताओं के नाम धोखाधड़ी से हटा दिए गए। यह पूरा मामला तब सामने आया, जब एक बूथ स्तर के अधिकारी ने पाया कि वोटर लिस्ट से उसके अपने चाचा का नाम भी गायब है। राहुल के अनुसार, यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में इसी पैटर्न पर काम किया जा रहा है।

हाइड्रोजन बम आने वाला है: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और स्थापित करने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस ‘वोट चोरी’ में जानबूझकर दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर साधा निशाना

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि ''मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार “लोकतंत्र के विध्वंसकों” को बचा रहे हैं। राहुल ने दावा किया कि इस मुद्दे पर कांग्रेस और कर्नाटक CID की तरफ से पिछले 18 महीनों में ज्ञानेश कुमार को 18 पत्र लिखे गए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी है कुल संपत्ति? जानकर आप रह जाएंगे दंग

PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी-स्टाइल, संस्कृति और सेवा प्रथम की भावना के हैं अद्भुत संगम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज