राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ ने दिया कोच पद से इस्तीफा
Rahul Dravid: आईपीएल के अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के मुख कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को बताया कि राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2026 से पहले मुख्य कोच का पद छोड़ दिया है। बता दें पिछले सीजन में ही द्रविड़ ने राजस्थान की टीम के लिए इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाया था।
आईपीएल 2025 में राजस्थान का प्रदर्शन रहा ख़राब
पिछले सीजन में राजस्थान की टीम का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सिर्फ चार ही मुकाबले अपने नाम किए थे, बाकी 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। द्रविड़ पिछले साल भारतीय टीम के मुख्य कोच का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे राजस्थान रॉयल्स से मुख्य कोच के तौर पर जुड़े थे। लेकिन आईपीएल 2026 से पहले ही उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया।
फ्रेंचाइजी ने दिया था ऑफर!
राहुल द्रविड़ अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ नज़र नहीं आएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा कि फ्रेंचाइजी ने द्रविड़ को आगे भी कोच बने रहने का ऑफर दिया था। लेकिन टीम इंडिया के इस दिग्गज ने फ्रेंचाइजी के ऑफर को ठुकरा दिया।
रॉयल्स की टीम एक बार बनी चैंपियन
बता दें राजस्थान ने सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। 2008 के पहले संस्करण में टीम दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी और तब से उसका खिताब सूखा जारी है। आईपीएल में अगले सीजन में एक बार फिर राजस्थान की टीम पूरी ताकत के साथ मैदान पर नज़र आएगी।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी