नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस.जयशंकर लेंगे UNGA की बैठक में भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका नहीं जाएंगे।
09:47 AM Sep 06, 2025 IST | Surya Soni
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका नहीं जाएंगे।

UNGA meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जापान और चीन की यात्रा से लौटे हैं। लेकिन दूसरी तरफ अमेरिका और भारत के रिश्तों में खटास बढ़ती ही जा रही हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका नहीं जाएंगे। उनकी जगह इस बैठक में हिस्सा लेने विदेश मंत्री एस.जयशंकर जाएंगे।

27 सितंबर को संबोधित करेंगे विदेश मंत्री एस.जयशंकर

बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक का 80वां सत्र जल्द ही शुरू होने जा रहा हैं। इस दौरान 23-29 सिंतबर तक UNGA में उच्चस्तरीय बैठक देखने को मिलेगी। इस बैठक की शुरुआत ब्राजील के भाषण से होगी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को UNGA में भाषण देंगे। भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर 27 सितंबर को UNGA महासभा को संबोधित करेंगे। पहले पीएम मोदी इस बैठक में हिस्सा लेने जाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपने इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया।

फरवरी में पीएम मोदी ने किया था अमेरिका दौरा

इस साल की शुरुआत में पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था। उस समय डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के रूप में ताजपोशी हुई थी। पीएम मोदी ने तब व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं, अमेरिका ने रूस ने तेल खरीदने को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत मनमाने टैरिफ लगाए हैं। अमेरिका के इस व्यवहार से देश दुनिया के कई बड़े नेता नाराज़ हो गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द किया दिल्ली दौरा

क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा पहले तय माना जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव इस कदर बढ़ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे को रद कर दिया है। हालांकि अमेरिका की तरफ से उनके अधिकारियों से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
Modi US VisitPM ModiS jaishankar UNGAUNGA meetingएस जयशंकर UNGAनरेंद्र मोदी UNGA बैठकभारत अमेरिका संबंधसंयुक्त राष्ट्र महासभा UNGA

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article