PM Modi: 'टेररिज्म को टूरिज्म समझता है पाकिस्तान' भुज में क्या बोले PM मोदी?
PM Narendra Modi On Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान पर हमलावर है। (PM Narendra Modi On Pakistan) अब PM मोदी ने भुज की धरती से एक बार फिर पाकिस्तान पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान टेररिज्म को टूरिज्म समझता है। इसकी वजह से पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन गया है। भुज से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा? जानिए...
'सुख से रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के साए में पल रहा है। आतंकवाद से पाकिस्तान के बच्चों का भविष्य नष्ट हो रहा है, उन्हें अंधेरे में धकेल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक की बीमारी से मुक्ति के लिए पाकिस्तान के अवाम और नौजवानों को आगे आना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि सुख चैन से जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।
'टेररिज्म को टूरिज्म समझता है पाक'
PM मोदी ने कहा कि भारत टूरिज्म पर भरोसा करता है। क्योंकि टूरिज्म लोगों को जोड़ता है और बहुराष्ट्रीय दोस्ती को मजबूत करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान टेररिज्म को ही टूरिज्म समझता है। जो दुनिया के लिए बड़ा खतरा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के अंत का मिशन है।
भुज की धरती से पाक पर करारा प्रहार
पीएम मोदी ने गुजरात के भुज में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान ने भुज एयरबेस पर हमला किया था। भारतीय सेना ने इस हमले का पूरी ताकत से जवाब दिया, इसके चलते पाकिस्तान के एयरबेस आज भी आईसीयू में पड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब भी भारतीय सेना ने सैकड़ों किलोमीटर दूर आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की तरफ आंख उठाने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें: मोदी राज के 11 साल: अर्थव्यवस्था से लेकर डिजिटल इंडिया और डिफेंस तक, कैसे बदला नया भारत?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के अनारकली बाजार में ब्लॉगिंग... स्कॉटिश यूट्यूबर ने कैसे खोली जासूस की पोल ?
.