प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर दौरा आज, 8500 करोड़ की देंगे सौगात
PM Modi in Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का मणिपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा हैं। साल 2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी जनजाति के बीच काफी हिंसा हुई थी। जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था। प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर की जनता को 8500 करोड़ की सौगात देंगे।
दो रैलियों को संबोधित करेंगे
बता दें 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली मणिपुर यात्रा है। पीएम मोदी इस दौरे पर चुराचांदपुर भी जाएंगे। 2023 में हुई हिंसा से चुराचांदपुर सबसे अधिक प्रभावित रहा। प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे तथा दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
विपक्ष को देंगे करारा जवाब
बता दें मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। पिछले काफी समय से विपक्षी दल लगातार उनके मणिपुर न जाने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे थे। लेकिन अब पीएम मोदी मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं और वहां की जनता को 500 करोड़ की सौगात देंगे। इसके अलावा आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। भारी बारिश के कारण उनके कार्यक्रम में देरी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.