प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, फिर होगा कोई बड़ा एलान..?
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम एक बार फिर देश को कोई बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि पीएम मोदी किस विषय पर बोलेंगे। माना जा रहा हैं कि पीएम मोदी जीएसटी सुधारों को लेकर और नवरात्रि को लेकर भी देश को शुभकामना दे सकते हैं।
जीएसटी में हुआ बड़ा बदलाव
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जीएसटी में सुधार का एलान किया था। उसके कुछ ही दिनों बाद केंद्र सरकार ने जीएसटी में बड़ा बदलाव किया हैं। पीएम मोदी का संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है, जब सोमवार से नई जीएसटी दरें लागू हो रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन 12 मई 2025 को दिया था। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के जवाबी हमले, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में लोगों को जानकारी दी थी।
H-1B वीजा को लेकर भी दे सकते हैं जानकारी
दो दिन पहले ही अमेरिका ने H-1B वीजा को लेकर फीस में भारी भरकम बढ़ोतरी की है। पहले इस वीजा के लिए करीब 6 लाख रुपये लगते थे, जिसे अब बढ़ाकर 88 लाख रुपये कर दिया गया है। इस समय भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ, एच1 वीजा को लेकर तनाव बढ़ रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का ये संबोधन कई मायनों में खास हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी है कुल संपत्ति? जानकर आप रह जाएंगे दंग
PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी-स्टाइल, संस्कृति और सेवा प्रथम की भावना के हैं अद्भुत संगम