'अब बात सिर्फ POK पर होगी' पीएम मोदी की पाकिस्तान को क्या चेतावनी?
PM Modi Visit Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को फिर सख्त चेतावनी दी है। PM मोदी ने राजस्थान के बीकानेर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा कि अब अगर पाकिस्तान के साथ बात होगी, तो वह सिर्फ POK पर ही होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने पाकिस्तान को परमाणु बम की गीदड़भभकी और पानी को लेकर भी करारा जवाब दिया। पीएम मोदी ने क्या कहा? जानिए...
'भारत के हक का पानी पाक को नहीं'
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पीएम मोदी काफी गुस्से में हैं। पीएम मोदी का यह गुस्सा राजस्थान दौरे के दौरान भी दिखा। पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को फिर सख्त लहजे में चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत के हक का पानी पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी होगी। इससे पहले भी पीएम मोदी साफ शब्दों में कह चुके हैं कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते।
'परमाणु बम की धमकी नहीं चलेगी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार परमाणु शक्ति संपन्न देश होने की धमकी देने पर भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अब परमाणु बम की गीदड़भभकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत निर्णायक प्रहार करेगी। पहलगाम हमले के बाद भारत ने अपनी नीति में भी बदलाव किया है। अब भारत पर किसी भी हमले को एक्ट ऑफ वार माना जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से 10 मई को यह फैसला लिया गया।
'पाक से अब सिर्फ POK पर बात'
PM मोदी ने राजस्थान दौरे के दौरान POK का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से अब बात होगी तो POK पर होगी। कश्मीर पर बातचीत का सपना पाकिस्तान को छोड़ देना चाहिए। यह मुद्दा उसके सिलेबस से निकल चुका है। पीएम मोदी ने सीजफायर के बाद दूसरी बार पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने पानी, परमाणु बम की गीदड़भभकी और POK तीनों को लेकर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है। जिससे पाकिस्तान में एक बार फिर हडकम्प मचना तय है।
यह भी पढें: दिल्ली में बैठा था ISI का जासूस: ‘दानिश’ के नाम से चल रही थी पाकिस्तान की बड़ी साजिश!
.