• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'हमारे पास नमो मिसाइल...पाकिस्तान गायब हो जाएगा' PM मोदी के कार्यक्रम में क्या बोले लोकेश?

पीएम मोदी ने आंध्रप्रदेश का दौरा किया। इस दौरान मंच से नेताओं ने पहलगाम की निंदा की और पाकिस्तान पर हमला बोला।
featured-img

PM Modi Visit Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंध्रप्रदेश का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात दोहराई। (PM Modi Visit Andhra Pradesh) तो मंच से आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी को मिसाइल करार दिया और कहा कि शेर के सामने खेलना नहीं चाहिए।

PM मोदी ने किया आंध्रप्रदेश का दौरा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की बात कही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश का दौरा किया। उन्होंने यहां कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मंच से नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र भी किया। आंध्र प्रदेश के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नारा ने भी पाकिस्तान पर कटाक्ष किए।

'नमो मिसाइल ही पाकिस्तानियों का समाधान'

पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए का कि पाकिस्तान ने सीमा लांघी है। पाकिस्तान ने मासूमों को मारा है और बहुत बड़ी गलती की है। लोकेश ने कहा कि एक नहीं सौ पाकिस्तान भी आते हैं, तब भी देश की जमीन की घास तक नहीं उखाड़ सकते हैं। 100 पाकिस्तानियों का समाधान है, हमारी नमो मिसाइल। उन्होंने पीएम मोदी को मिसाइल बताते हुए पाकिस्तान को जमकर घेरा।

PM Modi Visit Andhra Pradesh

'विश्व पटल से गायब हो जाएगा पाकिस्तान'

लोकेश नारा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि शेर के आगे खेलना नहीं चाहिए। अगर खेलोगे तो शेर ऐसा पंजा मारेगा कि विश्व पटल से पाकिस्तान का नाम गायब हो जाएगा। आज हालात यह हैं कि पाकिस्तान में कुछ आर्मी अफसर इस्तीफा दे चुके हैं, तो कुछ छुट्टी पर गए हैं। ये नमो है। लोकेश नारा ने इस मंच से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पीएम मोदी के लिए देश हमेशा फर्स्ट रहा है। हम आतंकवाद से निपटने में पीएम मोदी के हर एक्श का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें: केरल में बोले PM मोदी, 'कई लोगों की नींद हराम कर देगा आज का इवेंट, जहां मैसेज जाना था पहुंच चुका है'

यह भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत के खौफ से PoK में हाहाकार, शहबाज शरीफ पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज