पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात, दिया भारत आने का न्योता
India Russia Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिका ने भारत पर रूस से व्यापार में बढ़ावा होने बात करते हुए 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया। रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका की तरफ से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फोन पर बात हुई। दो शक्तिशाली देशों के नेताओं की इस बातचीत से अमेरिका को झटका लगा है।
ट्रंप ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की
बता दें अमेरिका ने हाल ही में अपनी टैरिफ नीति जारी करते हुए प्रमुख देशों से आने वाली वस्तुओं पर टैरिफ लगाया है। सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में भारत और ब्राज़ील का नाम शामिल है। इन दोनों देशों पर डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। लेकिन अब पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत से अमेरिका को कड़ा सन्देश भी गया है।
पुतिन को दिया भारत आने का न्योता
पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बातचीत कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है। क्योंकि अमेरिका रूस से व्यापार करने वाले देशों पर काफी टैरिफ लगा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच भारत-रूस साझेदारी, यूक्रेन संघर्ष और तमाम मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भारत आने का न्योता दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दी जानकारी
बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि ''मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत बातचीत हुई। मैंने यूक्रेन पर नवीनतम घटनाक्रम साझा करने के लिए उनका धन्यवाद किया। मैं इस वर्ष के अंत में भारत में राष्ट्रपति पुतिन की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हूं।''
ये भी पढ़ें: