• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पीएम मोदी-पुतिन की कार में हुई 45 मिनट बातचीत, अमेरिका की बढ़ी चिंता!

पीएम मोदी के चीन दौरे से अमेरिका की चिंता बढ़ गई है।
featured-img

PM Modi-Putin Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को चीन यात्रा का तीसरा दिन है। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक फोटो में चीनी राष्ट्रपति, व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी एक साथ चर्चा करते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की कार में सीक्रेट वार्तालाप हुई। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रपति पुतिन के साथ कार में बातचीत की तस्वीर शेयर की है।

पुतिन ने पीएम मोदी को लगाया गले

अमेरिका ने भारत पर सिर्फ इसलिए 50 फीसदी टैरिफ लगाया हैं कि भारत में रूस से तेल का बड़ा व्यापार होता हैं। SCO सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को देखते ही गले लगा लिया था। सोशल मीडिया पर दुनिया के दो ताकतवर देशों के नेतों की इस तस्वीर से बड़ा संदेश गया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने लिखा कि ''रूसी राष्ट्रपति पुतिन और मैंने द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक-साथ यात्रा की। उनके साथ बातचीत करना हमेशा ज्ञानवर्धक होता है।

दोनों नेताओं के बीच अहम विषयों पर हुई वार्ता

पीएम मोदी और पुतिन के बीच इस बैठक में कई अहम विषयों पर बातचीत की। इसमें व्यापार, फर्टिलाइज़र, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्र शामिल थे। इसके अलावा, यूक्रेन में शांति बहाल करने और कई स्थानीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस की विशेष और रणनीतिक साझेदारी ने हमेशा वैश्विक स्थिरता में अहम भूमिका निभाई है।

अमेरिका की बढ़ी चिंता!

पीएम मोदी के चीन दौरे से अमेरिका की चिंता बढ़ गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दौरान अपना भारत दौरा रद कर दिया। भारतीय सामानों पर अमेरिका में टैरिफ बढ़कर 50% हो गया है। इसने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा द‍िया है। SCO समिट में मोदी-जिनपिंग और पुतिन की एक मंच पर मौजूदगी से अमेरिका की चिंता बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज