• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वन स्टेट वन ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन... नीति आयोग की बैठक में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

PM नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में वन स्टेट वन ग्लोबल डेस्टिनेशन का नारा दिया। क्या है मामला? जानिए
featured-img

PM Modi Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। जिसकी थीम विकसित भारत के लिए विकसित राज्य 2047 रही। (PM Modi Niti Aayog Meeting) पीएम मोदी ने इस बैठक में सभी राज्यों से आह्वान किया कि सभी राज्य वैश्विक स्तर के टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार करें। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में क्या हुआ? पीएम मोदी ने क्या कहा? जानिए

PM ने ली नीति आयोग की मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन का नारा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया कि सभी राज्य एक वैश्विक स्तर का पर्यटन केंद्र तैयार करें। भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भी भविष्य के लिए शहरों को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि विकास और नवाचार हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।

PM Modi Niti Aayog Meeting

2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आम नागरिकों को अपने जीवन में बदलाव महसूस हो। हमें नीतियों पर इस तरह काम करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि बदलाव तभी मजबूत होता है, जब लोग इसे महसूस करें। उन्होंने कहा कि हमारे पास 140 करोड़ देशवासियों की उम्मीदों को पूरा करने का अवसर है। हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य पर काम करना है।

महिलाओं पर क्या बोले पीएम मोदी?

PM मोदी ने कहा कि हर गांव, हर शहर, हर राज्य विकसित हो। हमें इस दिशा में काम करना चाहिए, अगर हम इस दिशा में काम करेंगे तो विकसित भारत के लिए 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने इस बैठक में महिलाओं की भूमिका पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी होंगी, जिससे महिलाओं को सम्मानजनक तरीके से कार्यबल में शामिल किया जा सके।

यह भी पढ़ें: EPFO पर आया बड़ा अपडेट, अगले एक साल तक इतना मिलेगा ब्याज

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ दीनी तालीम ही काफी नहीं...! मदरसों को लेकर UP सरकार का क्या फैसला ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज