• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पीएम मोदी अगले महीने करेंगे अमेरिका की यात्रा, संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में लेंगे हिस्सा!

Modi-Trump meeting: हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है। जिसमें अमेरिका ने भारत पर रूस से बढ़ते व्यापार का हवाला देते हुए सबसे अधिक 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे...
featured-img

Modi-Trump meeting: हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है। जिसमें अमेरिका ने भारत पर रूस से बढ़ते व्यापार का हवाला देते हुए सबसे अधिक 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे भारत और अमेरिका के रिश्तों में भी खटास आई है। लेकिन अब दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर कुछ हल निकल सकता है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग ले सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने आखिर में पीएम मोदी का अमेरिका दौरा तय माना जा रहा हैं। सितंबर महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक होगी। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितम्बर को संबोधित करेंगे। प्रत्येक देश के प्रतिनिधित्व को 15 मिनट समय बोलने के लिए दिया जाता है। ऐसे में बताया जा रहा हैं कि पीएम मोदी के लिए भाषण का समय 26 सितंबर की सुबह निर्धारित किया है।

व्यापार संबंधी मुद्दों पर होगी वार्ता

बता दें अगर अमेरिका की यात्रा पर पीएम मोदी जाएंगे तो फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर सभी की नज़र होगी। पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ और व्यापार संबंधी मुद्दों पर विस्तृत बात कर सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी रूस-यूक्रेन बातचीत का भी प्रयास करेंगे, क्योंकि इन दोनों देशों के बीच काफी समय से युद्ध चल रहा हैं।

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया

भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने की घोषणा ट्रंप पहले ही कर चुके हैं जो सात अगस्त से प्रभावी हो जाएगा। जबकि ताजा घोषणा के बाद 27 अगस्त से भारत से अमेरिका निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगेगा। ट्रंप अचानक भारत को निशाना बना रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने भारत का रूस से बढ़ते व्यापार को कारण बताया था।

ये भी पढ़ें: 

SCO में राजनाथ सिंह का आतंकवाद पर तगड़ा वार, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र सुन सिर झुकाए बैठे रहे PAK के रक्षा मंत्री

बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का मुंहतोड़ जवाब, बोले- पानी कहीं नहीं जाएगा…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज