प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी है कुल संपत्ति? जानकर आप रह जाएंगे दंग
PM Narendra Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 17 सितंबर का दिन बेहद ख़ास हैं। बुधवार को पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को भाजपा सेवा पखवाड़े की शुरुआत करने जा रही है। साल 2024 में पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। इससे पहले उन्होंने 2001 से 2014 तक करीब 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाई थी। लेकिन इतने साल सीएम और पीएम रहने के बाद भी उनकी कुल संपत्ति (PM Narendra Modi Net Worth) जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी।
पीएम मोदी के पास कितनी है कुल संपत्ति?
बता दें साल 2024 में हुए लोकसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये बताई है। पिछले 20 सालों में उनकी संपत्ति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास सिर्फ 52920 रुपये का कैश है। जबकि किसी तरह की जमीन या घर नहीं है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई देनदारी या लोन बकाया नहीं है। 2014, 2019 और 2024 के आम चुनावों में जीत दर्ज कर नरेंद्र मोदी ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद संभाला है।
ना तो कोई कार, और ना ही कोई घर
दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ना तो कोई कार, और ना ही कोई घर उनके नाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास न कोई कार है, न कोई जमीन है और न ही कोई घर है। एसबीआई में पीएम मोदी की 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए की एफडी है। इसके अलावा चल संपत्ति में उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम है।
तीसरी बार पीएम बन रचा इतिहास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास राजनीति का काफी लंबा अनुभव है। प्रधानमंत्री से बनने से पहले नरेंद्र मोदी चार बार गुजरात में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। प्रधानमंत्री के रूप में इस बार उन्होंने तीसरी बार शपथ ली। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी भूतपूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की बराबरी पर आ गए हैं। 75 साल की उम्र में भी पीएम मोदी देश सेवा के लिए समर्पित है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में NDA के लिए सीट बंटवारा होगा मुश्किल, किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए
.