पीएम मोदी का 7 साल बाद चीन दौरा, स्वागत में बिछाया रेड कार्पेट
PM Modi China visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को चीन पहुंचे। चीन की धरती पर पीएम मोदी सात साल बाद पहली बार गए हैं। पीएम मोदी का चीन पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। पारंपरिक नृत्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया। अमेरिका की टैरिफ नीति के बीच पीएम मोदी का चीन का ये दौरा बेहद ख़ास माना जा रहा हैं।
लगे 'भारत माता की जय' के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी दूसरे देश की यात्रा पर जाते हैं तो वहां उनका भव्य स्वागत देखने को मिलता हैं। अब जब देश के प्रधानमंत्री चीन पहुंचे तो चीनी नागरिकों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं। बता दें चीन के तियानजिन स्थित एक होटल में उनका भव्य स्वागत हुआ। प्रवासी भारतीयों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए भी लगाए। इस दौरान पीएम मोदी इन लोगों से बातचीत भी करते दिखे।
抵达中国天津,期待在上海合作组织峰会期间展开深入讨论,并与各国领导人会晤。 pic.twitter.com/vs59dukMND
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं चीन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तियांजिन पहुंचें। जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की पिछले सात वर्षों में यह पहली चीन यात्रा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पिछले एक वर्ष में दूसरी मुलाकात होगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ चीन के तियांजिन पहुंच गया हूं। एससीओ शिखर सम्मेलन में चर्चा और विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ मिलने के लिए उत्सुक हूं।”
पुतिन से भी मुलाकात करेंगे
पीएम मोदी चीन में SCO समिट में भाग लेंगे। साथ ही वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की चीन दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पूरी दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से जूझ रही है। ट्रम्प ने भारत पर 50 फीसदी तो चीन पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है।
ये भी पढ़ें:
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना
मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण
.