पटना: सड़क पर काल बनकर दौड़ा ट्रक, ऑटो को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत
Patna Road Accident: पटना में शनिवार अलसुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक सड़क पर काल बनकर दौड़ा। ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। बता दें यह हादसा शनिवार सुबह पटना जिले के दनियावां में हुआ। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी
बिहार में सड़क हादसों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। शनिवार को को पटना के दनियावां में दर्दनाक हादसे की तस्वीर को देखकर हर किसी का मन विचलित हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जगह लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस हादसे में घायल लोगों को तत्काल पटना रेफर किया गया है।
ट्रक चालक वाहन समेत फरार
इस हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायलों को तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है। घायलों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ऑटो के परखच्चे उड़ गए
पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब नालंदा के मलमा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें:
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना
मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण
.