नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग इतिहास से घबराते हैं

Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस चर्चा की शुरुआत की है। बुधवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए...
05:33 PM Jul 30, 2025 IST | Surya Soni
Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस चर्चा की शुरुआत की है। बुधवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए...

Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस चर्चा की शुरुआत की है। बुधवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए अपनी बात रखी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी विपक्ष को जमकर घेरा। राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर गंभीर आरोप लगाए।

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई- विदेश मंत्री

बुधवार को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसको लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि ''मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलके सुन ले. 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फ़ोन कॉल प्रेजिडेंट ट्रम्प और प्राइम मिनिस्टर मोदी के बीच में नहीं हुआ।

कुछ लोग इतिहास से घबराते हैं: एस जयशंकर

राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस के उठाये सवालों का जवाब देते हुए जमकर निशाना साधा। एस जयशंकर ने सिंधु जल संधि को लेकर कहा कि ''विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह संधि उस समय की गलत नीतियों का नतीजा थी। उन्होंने कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इतिहास से सबक लेने को तैयार नहीं।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बोला कांग्रेस पर हमला

राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि ''हमें उस समय की कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की सीमा को समझना होगा। 2008 में जयपुर में इंडियन मुजाहिद्दीन द्वारा बम धमाकों के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए विशेष उपायों पर सहमति बनी थी। वो हमें गोलियों से भूनते रहे और हम उन्हें बिरयानी खिलाते रहे।''

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Tags :
lok sabha proceedings liveOperation Sindoor DebatePM Narendra Modirajya sabha live todaysansad ka satra liveअमित शाहपीएम नरेंद्र मोदीराज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस लाइव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article