UN में भारत ने दिया पाक को करारा जवाब, कहा– गिड़गिड़ाने लगा था पाकिस्तान
Operation Sindoor: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को घेरा। इसके साथ ही दुनियाभर के देशों के सामने भारत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की सेना ने ही संघर्ष रोकने की अपील की थी। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों परमाणु-संपन्न देशों के बीच संघर्ष टालने में अहम भूमिका निभाई थी।
तबाह हुए रनवे और राख...
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण के बाद पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर तबाह हुए रनवे और राख में बदल चुके हैंगर (हवाई जहाज रखने की जगह) पाकिस्तान को जीत लगते हैं, जैसा कि उसके प्रधानमंत्री ने दावा किया है, तो पाकिस्तान खुश हो सकता है।”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद गिड़गिड़ाने लगा था पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संघर्ष रोकने के लिए अमेरिका श्रेय दिया। लेकिन इसके कुछ देर बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। भारत ने छह मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान इसको रोकने के लिए गिड़गिड़ाने लगा था।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का किया दिखावा
संयुक्त राष्ट्र में भारत सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि ''पाकिस्तान ने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी, जबकि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साझेदार बनने का दिखावा करता रहा। इसके मंत्रियों ने हाल ही में खुद स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकी शिविर संचालित कर रहे हैं।” भारत ने दोहराया कि दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच के मुद्दों में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है।''
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात