भारत-पाक जंग के बीच जनरल मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में लॉन्च किया 'बुनयान उल मरसूस', जानिए क्या है इसका मतलब?
जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को धूल चटाई, तो पाकिस्तानी सेना ने कुरान की आयतों का ढाल बनाकर नया ऑपरेशन छेड़ दिया है! 'बुनयान उल मरसूस' यानी 'अटूट दीवार' के नाम से शुरू इस सैन्य अभियान में पाकिस्तान ने भारत के 12 से अधिक शहरों पर ड्रोन हमले किए लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने हर घुसपैठ को ध्वस्त कर दिया। अब सवाल यह है कि क्या यह वाकई कोई धार्मिक जिहाद है या फिर हार चुके पाकिस्तान की एक और शर्मनाक चाल? पूरी कहानी समझते हैं...
कुरान की किस आयत से लिया गया नाम?
दरअसल पाकिस्तानी सेना ने अपने इस नए ऑपरेशन का नाम कुरान की सूरह अल-सफ (61:4) से लिया है, जहां 'बुनयानुन मरसूस' शब्द का इस्तेमाल हुआ है। जबकि इस्लाम में यह शब्द ईमानदार मुसलमानों की एकजुटता के लिए प्रयुक्त होता है, पाकिस्तान ने इसे आतंकी हमलों के लिए इस्तेमाल किया।
सुबह 12 बजे से शुरू हुए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान ने दिल्ली, जम्मू, अमृतसर समेत कई शहरों को निशाना बनाया। लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने 30 में से 29 ड्रोन मार गिराए, जो पाकिस्तान की नीयत की पोल खोलने के लिए काफी था।
पाक ने बौखला कर नागरिक इलाकों पर किया हमला
जब सैन्य लक्ष्यों पर हमले नाकाम होने लगे तो पाकिस्तान ने निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। फिरोजपुर के एक आवासीय घर पर ड्रोन हमले में एक परिवार के तीन सदस्य घायल हुए। जम्मू के आरएसपुरा इलाके में मोर्टार हमले से एक निर्दोष नागरिक जख्मी हुआ।
यह वही पाकिस्तान है जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मानवाधिकार की दुहाई देता रहता है, लेकिन अपने ही हमलों में नागरिकों की जान लेने से नहीं हिचकिचाता। भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करके सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया।
बर्बादी कहानी पाक आर्मी की जुबानी
शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारत ने उसके तीन एयरबेस (नूर खान, रफीकी और मुरीद) पर मिसाइल हमले किए हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने अपना पूरा एयरस्पेस बंद कर दिया, जबकि भारत ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की। यह पाकिस्तान की उसी पुरानी रणनीति का हिस्सा है जहां वह अपनी हार को छुपाने के लिए झूठे प्रोपेगैंडा का सहारा लेता है। दिलचस्प बात यह है कि जिस पाकिस्तानी सेना ने कथित तौर पर भारतीय हमले का विरोध किया, उसी ने अपने ऑपरेशन का नाम कुरान से चुराया है।
भारत कोई रियायत देने के मूड में नहीं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ आपात बैठक करके पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। भारत ने 32 हवाई अड्डों का परिचालन 14 मई तक स्थगित कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच के लिए पहले पहुंचने की सलाह दी है। भारतीय सेना अब 'प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक' की नीति पर काम कर रही है, जिसके तहत पाकिस्तान की किसी भी गतिविधि का तुरंत जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
भारत ने 6 बैलेस्टिक मिसाइलों से पाक को दहलाया, 3 एयरबेस तबाह होने की खबर; पाक आर्मी का दावा
.