नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बारिश से पाकिस्तान में आई 'मौत' की बाढ़, अब तक 340 लोगों की गई जान

Pakistan floods: दुनिया के कई देश इस समय भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा हैं। एक रिपोर्ट मुताबिक पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों...
10:00 AM Aug 18, 2025 IST | Surya Soni
Pakistan floods: दुनिया के कई देश इस समय भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा हैं। एक रिपोर्ट मुताबिक पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों...

Pakistan floods: दुनिया के कई देश इस समय भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा हैं। एक रिपोर्ट मुताबिक पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों में भारी मानसूनी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से 340 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। भारी बारिश के चलते सबसे अधिक तबाही पहाड़ी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में देखने को मिल रही हैं।

पाकिस्तान में आई 'मौत' की बाढ़

कुदरत के कहर के आगे किसी की नहीं चलती हैं। कुछ ऐसा ही इस समय पाकिस्तान में देखने को मिल रहा हैं। भारी मानसूनी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते पिछले दो-तीन दिन में पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 300 के पार चली गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे अधिक 324 लोगों की मौत हुई है। राहत-बचाव करने वालों को शवों को निकालने के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ ही मिनटों में पूरा गांव तबाह

पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने इसको लेकर बताया कि राहत दल पीर बाबा और मलिकपुरा गांवों से शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है। यहां बदल फटने की घटना के बाद भयावह मंज़र देखने को मिला। कुछ ही मिनटों में पूरा गांव तबाह हो गया। लोगों के घर पानी के तेज़ बहाव में बह गए। इस इलाके में बना पुलिस स्टेशन भी बह गया।

राहत अभियान के दौरान बड़ा हादसा

बता दें इससे पहले बाढ़ग्रस्त इलाके में राहत अभियान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए लगे एक हेलीकाप्टर के क्रैश होने से पांच लोगों की जान चली गई। फिलहाल खराब मौसम के कारण बचावकर्मियों को बचाव कार्य में बाधा आ रही है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है।

 भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
Khyber Pakhtunkhwa rainsPakistan floodPakistan Flood Death TollPakistan landslidePakistan landslidesPoK landslidesपाकिस्तान में बाढ़ से तबाही

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article