• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रॉबर्ट वाड्रा का बयान बना सिरदर्द! पहलगाम हमले पर टिप्पणी से मचा तूफान...कोर्ट तक पहुंचा मामला!

रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने भड़काया माहौल, पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
featured-img

Pahalgam Terror Attack: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा के पति व उद्यमी रॉबर्ट वाड्रा के दिए गए बयान के खिलाफ दायर याचिका पर दो मई शुक्रवार को सुनवाई होगी। जस्टिस राजन राय व जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ में याचिका बुधवार को सूचीबद्ध थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। यह याचिका हिंदू फ्रंट फार जस्टिस और अन्य की ओर से दाखिल की गई है(Pahalgam Terror Attack) याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराई जाए। यह भी मांग की गई कि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न प्रविधान के तहत भी रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई का आदेश दिया जाए।

जानिए क्या बोले थे रॉबर्ट वाड्रा?

हमले के एक दिन बाद, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति ने 23 अप्रैल को कहा कि आतंकवादियों को हिंदू पुरुषों को निशाना बनाने की ज़रूरत इसलिए है क्योंकि हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक विभाजन पैदा हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले उनकी धार्मिक पहचान की जांच करके आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह संदेश देने की कोशिश की थी कि मुसलमान खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं।

याचिका में क्या कहा गया?

याचिका के अनुसार, राबर्ट वाड्रा ने कहा था कि पहलगाम में गैर मुसलमानों पर हमला किया गया, क्योंकि आतंकियों को लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। जब भी सांप्रदायिक मुद्दे होते हैं और लोग असुरक्षित महसूस करते हैं तो देश में दरार पड़ती है। पड़ोसी देशों को इसका लाभ मिलता है। अब राजनीति और धर्म को अलग करने का समय आ गया है। राजनीतिक दलों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

पैंट उतारकर चेक किया...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने बैसरन घाटी में घूमने आए पर्यटकों से उनका पूछकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। लोगों से कलमा पढ़ने को कहा गया था और उनकी पैंट उतारकर चेक किया गया था कि वे किस धर्म के लोग हैं। इस आतंकी घटना में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें:

Pakistan पर होगा Water Attack, क्या भारत की तरह अब अफगानिस्तान भी रोकेगा पानी?

सरकारी बस में नमाज पढ़ता दिखा कंडक्टर, यात्रियों ने कहा…ये कैसा नियम? जानिए पूरा मामला!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज