नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत के डर से POK में अफरा-तफरी, मदरसे और एयर स्पेस बंद, LOC से राहत सामग्री पहुंची!

भारत के डर से POK में हालात बिगड़े, मदरसे बंद, एयर स्पेस पर निगरानी, राहत सामग्री LOC से भेजी गई
01:20 PM May 03, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत के हमले के डर से पाकिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से लेने की तैयारी कर रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना, वायुसेना और नोसैना को फ्री हैंड देते हुए निर्देश दिए हैं कि (Pahalgam Terror Attack ) आतंकवाद को कुचलने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की तारीख, समय और तरीका खुद तय करें। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है।

2 महीने के लिए की गई तैयारी

भारत पाकिस्तान में बढ़ते इसी तनाव के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में खलबली मची हुई है। POK की हुकूमत ने LOC के पास रहने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान स्टॉक करने का निर्देश दिया है। POK के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने विधानसभा में बताया कि LOC के पास स्थित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 2 महीने के लिए खाने-पीने के सामान, दवाइयां के भंडारण के निर्देश जारी किए गए हैं। LOC के पास रहने वाले लोगों की बुनियादी जरूरतों के लिए एक इमरजेंसी फंड भी बनाया गया है।

इंटरनेट पर भारत की सैन्य ताकत खोज रहे

पाकिस्तान में डर का ऐसा माहौल है कि वहां के लोग गूगल पर भारत की सैन्य शक्ति, राफेल की मारक क्षमता व युद्ध की संभावनाओं के बारे में सर्च कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की सरकार ने पीओके में लोगों को दो महीने का राशन जमा करने का आदेश दिया है।

स्कूली बच्चों के दी जा रही ट्रेनिंग

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्कूली बच्चों को स्कूल न भेजकर ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी जा रही है। स्ट्रेचर पर घायलों को लाना और ले जाना सिखाया जा रहा है। मरहम पट्टी करना सिखाया जा रहा है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और POK को लेकर छिड़ा विवाद लंबे समय से चल रहा है। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच 2 युद्ध हो चुके हैं।

1000 से ज्यादा मदरसों को किया...

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस बात को लेकर बेहद आश्वस्त हैं कि भारतीय सेना पाकिस्तान पर हमला जरूर करेगी। इसको लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही हैं। इसी खौफ के कारण पाकिस्तान ने 10 दिनों के लिए 1000 से भी ज्यादा मदरसों को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही 13 निर्वाचन क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 1 अरब रुपए का आपात कालीन कोष भी बनाया है।

यह भी पढ़ें:

UN के सामने फिर रोया पाकिस्तान, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक डर से कांपा, मांगी अंतरराष्ट्रीय दया!

Ram Darbar Ayodhya: 23 मई को मूर्तियों से सजेगा राम दरबार, हर घंटे केवल 50 भक्त कर पाएंगे दर्शन

Tags :
Air space बंदCross-border tensionIndia actionIndia Pakistan borderIndia pressureKashmir में तनावLOC reliefLOC पर मदद पहुंचीLOC पर राहत सामग्रीPahalgam conflictpahalgam Terror AttackPahalgam में घटनाPOK के मदरसे बंदPOK में दहशतPOK में पाकिस्तानी डरPOK में हलचलPOK लॉकडाउनPOK स्थितिterrorism in KashmirTerrorist Attackपाकिस्तान संकट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article