• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam: हम मृत्यु से नहीं डरते, क्योंकि...! पहलगाम पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद?

पहलगाम आतंकी हमले की स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने भी निंदा की। उन्होंने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में आक्रोश है। आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी चल रही है। (Pahalgam Terror Attack) इस बीच इस घटना को लेकर बयानबाजी भी खूब हो रही है। नेताओं के लेकर अन्य सेलिब्रिटीज और साधु-संत भी इस घटना पर लगातार आक्रोश जता रहे हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का बयान आया है।

'धर्म पूछकर लोगों को मारा गया...'

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी घटना है जो कभी भुलाई नहीं जा सकेगी। धर्म पूछकर लोगों को मारा गया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हमने केदारनाथ जी से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की कामना की है। इसके साथ ही उनके परिजनों के लिए सांत्वना और धैर्य देने की प्रार्थना भी की है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अब आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

Pahalgam Terror Attack

'मरने से हम नहीं डरते, क्योंकि...'

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार जो धर्मयुद्ध में अभिमुख होकर मारा जाता है। वह उस गति को प्राप्त होता है, जो बड़े बड़े ज्ञानियों को भी नहीं मिल पाती। हमें गर्व है कि मृत्यु को देखते हुए भी हमारे लोगों ने कहा कि हम हिंदू हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि हम भी कह रहे हैं कि हम हिंदू हैं, मारना चाहो तो मार दो। उन्होंने कहा कि मरने से हम नहीं डरते हैं, क्योंकि हमारे यहां पुनर्जन्म होता है। मरने से वो डरे जिनके यहां दूसरा जन्म नहीं होता।

पहलगाम में गईं थीं 26 पर्यटकों की जान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। जिसमें पांच आतंकियों ने 26 पर्यटकों से धर्म पूछा। इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में अब तक की जांच में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है। पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। सिंधु जल समझौता रोकने के साथ सभी तरह का आयात-निर्यात बंद कर दिया है। बाघा बॉर्डर बंद कर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में आतंकवादी हैं...! चेन्नई से गए विमान की कोलंबो में लैंडिंग, फिर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें: Pahalgam: पाकिस्तान की एक और साजिश...! मगर अटैक से पहले ही कैसे फेल हो गया प्लान ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज