राहत का तोहफा! भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को दी मोहलत, देश छोड़ने की डेडलाइन बढ़ी
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को घर वापसी का आदेश जारी किया गया था... पहले यह समय सीमा 30 अप्रैल तक तय की गई थी, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ा दिया है। (Pahalgam Terror Attack) अब तक अटारी बॉर्डर के रास्ते 55 पाकिस्तानी राजनयिकों समेत कुल 786 नागरिकों की वतन वापसी हो चुकी है। इनमें कई छात्र, पर्यटक और राजनयिक कर्मचारी शामिल हैं। लोगों की वापसी का यह सिलसिला अभी भी जारी है।
पाक नागरिकों के लिए नया आदेश
गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए आदेश में कहा गया है। आदेश की समीक्षा की गई है और आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पाक नागरिकों को अटारी के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जाती है, जब तक कि अगला आदेश जारी नहीं किया जाता। हालांकि, इसके लिए सभी आवश्यक क्लियरेंस होना अनिवार्य होगा। इस फैसले से भारत में रह रहे उन पाकिस्तानी नागरिकों को राहत मिलेगी जो अपने देश लौटने के इच्छुक हैं। अब वे बिना समय सीमा की बाध्यता के वाघा-अटारी सीमा के जरिए पाकिस्तान जा सकेंगे।
अब तक लौटे 1400 से अधिक लोग
24 अप्रैल से अब तक 1400 से अधिक लोग पाकिस्तान लौट चुके हैं, जिनमें करीब 25 वरिष्ठ अधिकारी और राजनयिक भी शामिल हैं। यह कदम भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे।
पाक नागरिकों का पंजीकरण...
एफआरआरओ जोधपुर ने एक प्रेस बयान में कहा..विदेशी पंजीकरण अधिकारी कार्यालय, जोधपुर शहर द्वारा पाक नागरिकों का पंजीकरण और एलटीवी। आवेदन प्राप्त करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिससे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के आवेदनों का त्वरित निपटान हो सके और उन्हें राहत मिल सके। पिछले 3 दिनों में 362 पाकिस्तानी नागरिकों के एलटीवी को मंजूरी दी गई है। आवेदन स्वीकार किए गए हैं और रजिस्ट्रेशन किए गए हैं...प्रक्रिया जारी है।
जानिए विदेश मंत्री ने क्या कहा?
गुरुवार सुबह एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने रुबियो के साथ पहलगाम हमले पर चर्चा की। उन्होंने कहा अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके दोषियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। ब्रूस ने एक बयान में कहा कि रूबियो ने भारत और पाकिस्तान दोनों को क्षेत्रीय तनाव कम करने को कहा है। दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बातचीत करने के लिए दोनों देशों को कहा गया है।
पाकिस्तान ने कहा...भारत उकसा रहा है
अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की। पीएमओ कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहबाज शरीफ ने रुबियो को पाकिस्तान की स्थिति से अवगत कराया..साथ ही भारत पर क्षेत्रीय तनाव को उकसाने का आरोप लगाया। बातचीत में पाक ने अपनी चिंताएं और रुख स्पष्ट रूप से अमेरिकी पक्ष के सामने रखा।
किस देश के कितने नागरिक
भारत से पाकिस्तान जाने वाले लोगों की संख्या की अगर बात करें तो 24 अप्रैल को 28 लोग भारत से पाकिस्तान गए। वहीं 25 अप्रैल को 191, 26 अप्रैल को 81, 27 अप्रैल को 237, 28 अप्रैल को 145, 29 अप्रैल को 104 और 30 अप्रैल को 140 पाकिस्तानी नागरिक भारत से पाकिस्तान भेजे गए थे।
वहीं पाकिस्तान से भारत आने वालों की अगर बात करें तो 24 अप्रैल को 105, 25 अप्रैल को 287, 26 अप्रैल को 342, 27 अप्रैल को 116, 28 अप्रैल को 275, 29 अप्रैल को 491 और 30 अप्रैल को 225 लोग पाकिस्तान से भारत भेजे गए। इस तरह भारत से पाकिस्तान जाने वालों की कुल संख्या 926 है, वहीं पाकिस्तान से भारत आने वालों की संख्या 1841 है।
ये भी पढ़ें:
रॉबर्ट वाड्रा का बयान बना सिरदर्द! पहलगाम हमले पर टिप्पणी से मचा तूफान…कोर्ट तक पहुंचा मामला!
Pakistan पर होगा Water Attack, क्या भारत की तरह अब अफगानिस्तान भी रोकेगा पानी?