Pahalgam Attack: पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई... इस बार शहबाज शरीफ का नंबर !
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, (Pahalgam Terror Attack) तो पाकिस्तान के कुछ यूट्यूब चैनलों को भी भारत में बैन कर दिया गया है। इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी शामिल है। इससे पहले क्रिकेटर शाहिद अफरीदी सहित कई यूट्यूब चैनल को भारत में बंद किया जा चुका है। भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल क्यों बैन किए जा रहे? जानिए...
अब शहबाज शरीफ का चैनल ब्लॉक
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन का ऐलान किया है। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच भी तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, इसके साथ ही पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया है। अब इन चैनल्स में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का नाम भी जुड़ चुका है। भारत ने एक यूट्यूब चैनल बैन किया है, जो पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का बताया जा रहा है।
पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक जारी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में उपलब्ध नहीं है। प्रोफाइल में भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े आदेश की वजह से इसके भारत में उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई है। शहबाज शरीफ से पहले पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार में मंत्री ख्वाजा आसिफ के अलावा ISPR के यूट्यूब चैनल प्रोफाइल को भी बैन किया जा चुका है। कई खिलाड़ी के सोशल मीडिया हैंडल भी बैन किए गए हैं। पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर बैन की प्रक्रिया अब भी जारी बताई जा रही है।
भारत के एक्शन से टेंशन में पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। सिंधु जल समझौता रोक दिया है। बाघा बॉर्डर बंद कर दिया है। शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच भारत में भ्रामक सूचनाएं फैलाने के आरोप में अब पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल को भी बैन करने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक किया जा चुका है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की बात भी कही है, जिसके बाद से पाकिस्तान में भारत के एक्शन का खौफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: चिनूक की उड़ान से दहशत में पाकिस्तान...! वायुसेना कहां-कहां कर रही इमरजेंसी लैंडिंग ड्रिल ?
यह भी पढ़ें: पहलगाम पर PM मोदी के 'एक्शन मोड' से हरकत में UNSC, बड़ी कार्रवाई के अंदेशे से पहले ही बुलाई आपात बैठक
.