नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया, स्थिति गंभीर हो सकती है!

भारत-पाकिस्तान के बीच उभरते तनाव में पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया, जिससे सुरक्षा के मोर्चे पर चिंता और बढ़ी
04:39 PM May 03, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने शनिवार को यह दावा किया कि उसने भारत के साथ बढ़ते तनाव और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 450 किलोमीटर की रेंज वाली सरफेस से सरफेस पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के अनुसार, इस मिसाइल का नाम "अब्दाली" है और इसे सैन्य अभ्यास "इंडस" के दौरान लॉन्च किया गया। (Pahalgam Terror Attack)पाकिस्तानी सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा इस मिसाइल प्रक्षेपण का मुख्य उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता को सुनिश्चित करना था।  साथ ही यह परीक्षण मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और गतिशीलता विशेषताओं जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी मापदंडों को मान्य करने के लिए किया गया।

भारत...पाकिस्तान के बीच युद्ध

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन चुकी है। इस बर्बर आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। हमले में शामिल एक आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहले आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने लगा, तो उसने अपनी भूमिका से इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के कहने पर उसने ऐसा किया है।

क्या है अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल की खासियत?

पाकिस्तान की स्पेस रिसर्च कमिशन और रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संगठन ने मिलकर अब्दाली मिसाइल को बनाया है। दावा है कि ये एक सिंगल स्टेज, सलिड ईंधन वाली मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल है। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है। इसका दावा है कि ये मिसाइल 500 किलोमीटर पेलोड लेकर उड़ान भर सकती है और ये एडवांस पारंपरिक गोला-बारूद ले जाने में सक्षम है। इसकी सटीकता करीब 100 से 150 मीटर का सर्कुलर एरर प्रोबेबिलिटी है। हालांकि, इस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता नहीं है।

भारत ने नहीं दी अभी कोई प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण के बाद यह भी कहा कि यह परीक्षण उसकी रणनीतिक सैन्य क्षमता को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के सुरक्षा खतरे का मुकाबला किया जा सके। हालांकि, पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह निश्चित है कि यह कदम दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव उत्पन्न कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

PM Modi Statement: पहलगाम हमले पर PM मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति के सामने कही बड़ी बात!

 

चन्नी के बयान पर कांग्रेस फंसी, संबित पात्रा बोले… CWC पाकिस्तान वर्किंग कमेटी बन गई, ये ऑक्सीजन दे रहे!

Tags :
Abdali Missile TestBorder Security NewsIndia border securityIndia Security Forces ResponseIndo-Pakistan ConflictIndo-Pakistan RelationsMilitary Aggression in PakistanMissile Launch NewsPahalgam attack updatepahalgam Terror AttackPahalgam TerrorismPahalgam Terrorism NewsPakistan Missile TestPakistan’s AggressionPakistan’s Military ActionsRising TensionsSecurity Threats in IndiaSecurity UpdateTension Between India and Pakistanterror attack newsTerrorism Alertsपहलगाम आतंक हमलापाकिस्तान मिसाइल परीक्षणपाकिस्तान सैन्य कार्रवाईभारत-पाक सीमा तनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article