Pahalgam: भारत- पाकिस्तान तनाव पर क्या बोले UN महासचिव ? पाकिस्तान ने ब्रिटेन से लगाई गुहार
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस तनाव की पूरी दुनिया में चर्चा है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के एक्शन को साथ देने का वादा कर चुका है। (Pahalgam Terror Attack) अब इस मामले में UN महासचिव का बयान भी सामने आया है। इधर, पाकिस्तान ने चीन के बाद ब्रिटेन से उम्मीद जताई है, यह पहल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से की गई। भारत-पाक तनाव की दुनिया में क्या चर्चा है? जानिए
पहलगाम पर क्या बोले UN महासचिव
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की चर्चा पूरी दुनिया में है। अब इस मामले में UN महासचिव का बयान आया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भावनाएं भड़कना स्वाभाविक है। मगर सैन्य टकराव से बचने की सख्त जरूरत है। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शांति की अपील की। एंटोनियो ने कहा कि दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सजा मिलनी चाहिए। गुटेरेस ने तनाव के बीच दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की।
पाकिस्तान को ब्रिटेन से क्या उम्मीद ?
आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों में घिरे पाकिस्तान को अब भारत के एक्शन का डर सता रहा है। पाकिस्तान ने पहले तनाव का कारण बनी पहलगाम आतंकी हमले की घटना की अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने और इसमें चीन को शामिल करने की मांग की। वहीं अब पाकिस्तान ने ब्रिटेन से गुहार लगाई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में ही ब्रिटेन की उच्चायुक्त से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात में शरीफ ने ब्रिटेन से पहलगाम हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच में शामिल होने के लिए गुहार लगाई।
रुस ने भारत को बताया पार्टनर
रुस की तरफ से भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चिंता जताई गई है। रुस ओर से बयान आया है कि हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष तनाव कम करने के लिए कदम उठाएंगे। हम भारत-पाक बॉर्डर पर जारी तनाव पर चिंता के साथ नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत हमारा स्ट्रैटेजिक पार्टनर है और पाकिस्तान भी पार्टनर है। हम दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों के साथ संबंधों को महत्व देते हैं। दरअसल, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: जल, थल, नभ से प्रहार... पाकिस्तान में मचेगा हाहाकार ! MIGM की टेस्टिंग भी सफल
यह भी पढ़ें: Pahalgam: पानी की मार नहीं झेल पाएगा पाक ! चिनाब के बाद झेलम नदी को लेकर क्या तैयारी?