नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

फ्लाइट में आतंकवादी हैं...! चेन्नई से गए विमान की कोलंबो में लैंडिंग, फिर क्या हुआ?

भारत में चेन्नई से श्रीलंका जा रही फ्लाइट में आतंकी होने की सूचना मिली। कोलंबो में विमान की जांच करवाई गई।
09:46 PM May 03, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच सुरक्षा एजेंसीज को कुछ ऐसा इनपुट मिला, (Pahalgam Terror Attack) जिससे भारत से श्रीलंका तक हड़कंप मच गया। एक फ्लाइट में आतंकवादी होने की सूचना मिली, इसे तुरंत चेन्नई से श्रीलंका को बताया गया। इसके बाद विमान कोलंबो एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां उसकी सुरक्षा जांच की गई।

'फ्लाइट में पांच आतंकवादी हैं...!'

श्रीलंका एयरलाइंस की चेन्नई से रवाना हुई फ्लाइट में आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ई मेल मिला। जिसमें श्रीलंका की चेन्नई से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में पांच आतंकवादी होने की धमकी दी गई। ई-मेल में यह भी बताया गया कि पांचों आतंकी लश्कर से जुडे हैं, ट्रेंड हैं। इन पर किसी को कोई शक भी नहीं होगा। चेन्नई से यह सूचना तुरंत श्रीलंका को भेजी गई।

कोलंबो में की गई विमान की जांच

विमान में आतंकी होने की सूचना मिलने के बाद कोलंबो में सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। विमान ने जैसे ही कोलंबो के एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, तुरंत सुरक्षा बल यहां पहुंचे। इसके बाद पूरे विमान की सघन चेकिंग की गई। हालांकि गनीमत यह रही कि विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कोलंबो एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच करने के बाद विमान को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलंबो की ओर से बताया गया कि विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

झूठी निकली आतंकी होने की सूचना

चेन्नई एयरपोर्ट को मिली धमकी भरे ई-मेल को लेकर फिलहाल जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलंबो की ओर से इस मामले में बताया गया कि भारत में वॉन्टेड एक संदिग्ध को लेकर अलर्ट मिलने पर विमान की जांच की गई। मगर इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद विमान को आगे के लिए क्लीयरेंस दे दी गई। फिलहाल भारत में इस ई-मेल को लेकर जांच चल रही है। इसके बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि यह धमकी भरा ई मेल किसने भेजा था?

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की से शादी की बात छुपाने पर CPRF ने जवान को नौकरी से निकाला

यह भी पढ़ें: Pahalgam: पाकिस्तान की एक और साजिश...! मगर अटैक से पहले ही कैसे फेल हो गया प्लान ?

Tags :
chennai airportColombo Airport Sri LankaJK Pahalgam Attackpahalgam Terror Attackकोलंबो एयरपोर्ट श्रीलंकाचेन्नई एयरपोर्टपहलगाम आतंकी हमलाश्रीलंकन एयरलाइंस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article