UN के सामने फिर रोया पाकिस्तान, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक डर से कांपा, मांगी अंतरराष्ट्रीय दया!
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। पाकिस्तान को भारत की तरफ से हमला होने का डर है, इसलिए पाकिस्तान आतंकी हमले के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की तैयारी में है। पाकिस्तान लगातार संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने अपना पक्ष रख रहा है।
अब यूनाइटेड नेशन्स में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा है कि अगर हालात और बिगड़ते हैं तो (Pahalgam Terror Attack)पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाने का पूरा हक है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान इस विषय पर UNSC के मौजूदा और पूर्व अध्यक्षों के अलावा अन्य सदस्य देशों से भी बातचीत कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है पाक
पाकिस्तान वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है और जुलाई में 15 देशों वाली संयुक्त राष्ट्र संस्था की अध्यक्षता करेगा। अहमद ने कहा...यहां स्पष्ट है कि यह एक घटना थी, लेकिन अब जो स्थिति उत्पन्न हो गई है, वह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए वास्तविक खतरा है... और हमारा मानना है कि सुरक्षा परिषद को वास्तव में यह अधिकार प्राप्त है और पाकिस्तान समेत परिषद के किसी भी सदस्य के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाना, चर्चा का अनुरोध करना और इस गंभीर स्थिति पर विचार करना पूरी तरह से वैध होगा।
यूनाइटेड नेशन्स से दखल देने की अपील
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अहमद ने कहा कि मामला जम्मू-कश्मीर की स्थिति से जुड़ा है, जिसका असर केवल भारत और पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति भी प्रभावित हो सकती है। उनके मुताबिक सुरक्षा परिषद को ऐसे हालात में दखल देने का पूरा अधिकार है और परिषद के किसी भी सदस्य देश के लिए मुद्दे पर चर्चा की मांग करना उचित है।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और आवश्यकता पड़ने पर यह मुद्दा सुरक्षा परिषद में उठाया जाएगा। हालांकि जब उनसे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान पश्चिम के लिए गंदा काम कर रहा है तो अहमद ने उस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
यह भी पढ़ें:
बिजली-बारिश से तबाही की आशंका! मौसम विभाग का अलर्ट, श्रीनगर में भूस्खलन ने बढ़ाई टेंशन!
Pahalgam Attack: पहलगाम के आतंकियों को किसने दिए हथियार ? जांच में मिले अहम सुराग
.