नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सिर्फ सीमा नहीं, अब स्क्रीन भी नहीं सुरक्षित! भारत पर 10 लाख साइबर हमले, एजेंसियां हाई अलर्ट पर

पहलगाम में गोलियां चलीं, अब कंप्यूटर पर हमला! भारत बना साइबर अटैक का टारगेट, 10 लाख हमले दर्ज
10:35 AM May 02, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद से कई ऑनलाइन हमले के मामले भी सामने आए हैं। भारत पर 10 लाख से अधिक ऑनलाइन हमले किए गए। महाराष्ट्र साइबर ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के हैकिंग समूहों द्वारा भारतीय सिस्टम पर 10 लाख से अधिक साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज किए हैं।(Pahalgam Terror Attack) महाराष्ट्र राज्य पुलिस की साइबर अपराध जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही हैं। जांच एजेंसी ने पाया है कि कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद डिजिटल हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

इस्लामी समूहों ने किया साइबर अटैक

पहलगाम हमले के बाद से कई ऑनलाइन हमले के मामले भी सामने आए हैं। भारत पर 10 लाख से अधिक ऑनलाइन हमले किए गए। महाराष्ट्र साइबर ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के हैकिंग समूहों द्वारा भारतीय सिस्टम पर 10 लाख से अधिक साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज किए हैं।
महाराष्ट्र राज्य पुलिस की साइबर अपराध जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही हैं। जांच एजेंसी ने पाया है कि कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद डिजिटल हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। वहीं, इंडोनेशिया से इंडो हैक्स (Indo Hax) नामक समूह ने भारत के टेलीकॉम डाटा बेस और लोकल एडमिन पैनल को निशाना बनाया है। इन सभी समूहों के बीच आपसी तालमेल है और ये मिलकर भारत की साइबर सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

पहलगाम में 26 पर्यटकों की गई जान

आपको बता दें कि बीते महीने 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया था। यहां बैसरन घाटी में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जबकि 17 घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध काफी खराब हो चुके हैं। दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें:

गिरिजा व्यास का अंतिम सफर! पूजा में लगी आग ने छीनी जिंदगी, जानिए उनके जीवन की कहानी

 

आतंकियों को घर में घुसकर मारता है इजराइल, ये हैं रोंगटे खड़े कर देने वाले ऑपरेशन

Tags :
Cyber Attack on IndiaCyber CrimeCyber Security IndiaCyber WarfareDigital India Under AttackDigital WarHackers Target IndiaJammu KashmirNATIONAL SECURITYOnline Threatspahalgam Terror Attackआतंकवादऑनलाइन खतरेजम्मू-कश्मीर हमलाडिजिटल युद्धदेश पर डिजिटल हमलापहलगाम हमलाभारत पर साइबर हमलाभारत साइबर टारगेटभारतीय साइबर सुरक्षाराष्ट्रीय सुरक्षासाइबर क्राइम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article