Thursday, May 29, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डर से कांपा पाकिस्तान! हाफिज सईद को सीक्रेट ठिकाने पर शिफ्ट किया गया....घर बना फुल सिक्योरिटी जोन

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका से डरा पाकिस्तान, हाफिज सईद को सीक्रेट जगह पर शिफ्ट किया गया
featured-img

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई की चिंता सता रही है। वह बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की ओर से हमला किए जाने की बात कर रहा है। इस हमले की आशंका के बीच उसने कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। (Pahalgam Terror Attack ) हाफिज सईद आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और जमात उल दावा का प्रमुख है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार को डर है कि भारत सईद के ठिकानों को निशाना बना सकता है। इस कारण उसे एक खूबसूरत कोठी से निकालकर एक भीड़भाड़ वाले इलाके में शिफ्ट किया है। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा में विशेष सेवा समूह (एसएसजी) के कमांडो तैनात किए गए हैं। वह लाहौर में है और उसके ठिकानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

लाहौर के व्हाइट हाउस में है हाफिज का ठिकाना!

लश्कर सरगना आतंकी हाफिज सईद लाहौर के एक आलीशान घर में रह रहा है। सफेद रंग के इस घर को स्थानीय लोग लाहौर का व्हाइट हाउस भी कहते हैं। इस बात का खुलासा सैटेलाइट तस्वीर और वीडियो क्लिप से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद के गुप्त ठिकाने की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उनसे पता चला है कि हाफिज इस सफेद आलीशान बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ रहता है। इसके ठीक सामने हाफिज का प्राइवेट पार्क भी है। इसी परिसर की बिल्डिंग नंबर दो में मस्जिद और मदरसा है, जिसके नीचे बंकर बना हुआ है। वहां उसकी सिक्योरिटी रहती है। वहीं से हाफिज ऑपरेट करता है।

वैश्विक आतंकी...

संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है। लश्कर का हेडक्वार्टर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके में माना जाता है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपनी सैन्य कार्रवाई में इस पर हमला कर सकता है। हाफिज और लश्कर भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है, क्योंकि वह कश्मीर और अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचता है। पाक सरकार ने पिछले महीने हाफिज सईद के करीबी अबू कताल की हत्या के बाद उसकी सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

जेल के बजाए सेफ हाउस में रखा गया​

हाफिज सईद को 7 टेरर फंडिंग केस में 46 साल की सजा मिली है। उसे जेल के बजाए सेफ हाउस में रखा गया है। हाफिज सईद के घर को टेंपररी जेल बना दिया गया है। इतना ही नहीं हाफिज के घर के अंदर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। दो साल में हाफिज को कई बार सार्वजनिक मंचों पर भारत के खिलाफ जहर उगलते देखा गया है। इस साल आखिरी बार हाफिज 4 अप्रैल को नजर आया था।

ये भी पढ़ें:

“बाबरी की पहली ईंट पाक फौज रखेगी…” बोलकर बवाल मचाने वाली पलवशा खान आखिर हैं कौन?

राहत का तोहफा! भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को दी मोहलत, देश छोड़ने की डेडलाइन बढ़ी

ट्रेंडिंग खबरें

जयराम रमेश ने क्या कह दिया? पूनावाला ने विशेषाधिकार समिति से की कार्रवाई की मांग

प्रेग्नेंट इलियाना डिक्रूज ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो, दोस्त संग दिखीं बेहद खुश

अजय देवगन ने संदीप वांगा संग विवाद में दीपिका पादुकोण को किया सपोर्ट, बोले- '8 घंटे की शिफ्ट सामान्य है'

Congress: आप पीएम मोदी की भक्ति करें, लेकिन... शशि थरुर को क्या बोले उदित राज?

सीजफायर, ट्रम्प का टैरिफ दावा और POK...क्या बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता?

लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को सताई बेटे रूहान की चिंता, बोलीं- 'वह समझ गया है..'

अफगान सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मचाई तबाही! चाघी में भीषण गोलीबारी, जंग के मुहाने पर दोनों देश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज