• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान को तगड़ा आर्थिक झटका, भारत ने आयात-निर्यात पर पूरी तरह लगाई रोक, तनाव चरम पर!

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम, अब कोई सामान न आएगा न जाएगा, व्यापारिक रिश्ते पूरी तरह खत्म
featured-img

Pahalgam Terror Attack:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। भारत ने पाकिस्तान से आयात और निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा। पहले डायरेक्‍ट ट्रेड बंद किया गया था, (Pahalgam Terror Attack)लेकिन अब इनडायरेक्‍ट ट्रेड भी बंद कर दिया गया है। यह पाकिस्‍तान पर गहरा चोट है। भारत का वाणिज्य मंत्रालय उन उत्पादों की सूची तैयार कर रहा है, जिन्हें भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा।

अगले आदेश तक एक्‍सपोर्ट-इम्‍पोर्ट बंद

FTP के प्रावधान में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात किए जा सकें या अनुमति प्राप्त हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे। भारत सरकार का ये आदेश तब आया है, जब आतंक को बढ़ाव देने वाला देश पाकिस्‍तान ने पर्दे के पीछे रहते हुए पहलगाम में आतंकी हमला करवा था और इससे 26 लोगों की जान चली गई।

भारत से पाक जाने वाली चीजें

भारतसे कपास, केमिकल, फूड प्रोडक्ट्स, दवाइयां, मसाले, चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भेजता था।

पाकिस्तान से भारत जाने वाली चीजें

सीमेंट, जिप्सम, फल, तांबा, और नमक जैसे चीजें पहले आती थी लेकिन 2019 के बाद इनका आयात लगभग शून्य हो गया है। 2024 में पाकिस्तान से भारत का आयात मात्र 50 लाख डॉलर रह गया है और अब केवल सेंधा नमक और मुल्तानी मिट्टी ही मंगाता था तो अब पूरी तरह से बंद है।

भारत सरकार की चाहिए होगी मंजूरी

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की मंजूरी की आवश्‍यकता होगी। इसका मतलब है कि अगर कोई भी चीज पाकिस्‍तान व्‍यापार के उद्देश्‍य से भेजी आती है या फिर वहां से आती है तो भारत सरकार की मंजूरी की आवश्‍यकता होगी।

यह भी पढ़ें:

आदिवासी लोगों को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए ‘देवरकोंडा ने माफी मांगी

उत्तराखंड में जमीन खरीद पर रोक! बाहरी लोगों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या है वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज