Pahalgam Attack: टेरर अटैक के बाद साइबर अटैक ! किन वेबसाइट को हैक करने की कोशिश?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया था। जिसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अब भारत में कुछ अहम वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला आया है, इसे भी पाकिस्तानी हैकर्स की साजिश बताया जा रहा है। जिससे भारत पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है। पाकिस्तानी हैकर्स ने किन वेबसाइट पर अटैक किया? इसका क्या असर हो सकता है? जानिए...
अहम वेबसाइट पर साइबर अटैक
22 अप्रैल को टेरर अटैक के बाद अब साइबर अटैक का मामला आया है। भारत की कुछ वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई। इस साइबर अटैक को पाकिस्तानी हैकर्स की साजिश बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत के रक्षा संस्थान से जुड़ी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की। इससे इन संस्थानों के कार्मिकों की जानकारी लीक होने का अंदेशा है।
एक वेबसाइट पर बदल दिया फोटो
पाकिस्तानी हैकर्स ने एक और वेबसाइट को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई। इस पर कुछ फोटो वगैरह लगा दिए गए। इसके बाद इस एक वेबसाइट को ऑफलाइन कर इसकी जांच की जा रही है। जिससे इसे सुरक्षित बनाया जा सके। हालांकि इसमें ज्यादा नुकसान की बात सामने नहीं आ रही है। फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर्स ने क्या-क्या जानकारी जुटाई है।
भारत ने बढ़ाई साइबर सिक्योरिटी!
साइबर अटैक की कोशिश के बाद भारत में वेबसाइट्स की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। तकनीकी एक्सपर्ट इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तानी हैकर्स ने किन वेबसाइट से क्या डेटा लीक करने की कोशिश की है? इसके साथ ही भविष्य में साइबर अटैक रोके जा सकें, इसके लिए भी वेबसाइट पर सेफ्टी टूल को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किया PM मोदी को फोन, बोले- पहलगाम के गुनहगारों को मिले सजा
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, कंधार हाईजैक का कनेक्शन आया सामने
.