• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam: सायरन, ब्लैक आउट...एक्शन ! क्या होता है नागरिक पूर्वाभ्यास, आपात स्थिति में कैसे करेगा बचाव ?

भारत में 7 मई को चिह्नित जिलों में नागरिक पूर्वाभ्यास होगा। इसमें आपात स्थिति में जान-माल की सुरक्षा की मॉकड्रिल होगी।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच भारत ने मिसाइलों का परीक्षण किया है, (Pahalgam Terror Attack) वहीं लडाकू विमानों के साथ भी मॉक ड्रिल की गई। इस बीच भारत में 1971 के बाद पहली बार नागरिक पूर्वाभ्यास को लेकर भी आदेश दिए गए हैं। क्या होता है नागरिक पूर्वाभ्यास? क्या है इसका मकसद? समझिए...

54 साल बाद नागरिक पूर्वाभ्यास

भारत में 1971 के बाद पहली बार नागरिक पूर्वाभ्यास होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7 मई को देशभर के 244 जिलों में नागरिक पूर्वाभ्यास करने के आदेश दिए हैं। 54 साल बाद हो रहे इस नागरिक पूर्वाभ्यास को लेकर लोगों के बीच भी काफी चर्चा है। इसकी वजह यह है कि यह नागरिक पूर्वाभ्यास ऐसे मौके पर हो रहा है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन का ऐलान कर रखा है। पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Pahalgam

क्या होता है नागरिक पूर्वाभ्यास?

नागरिक पूर्वाभ्यास में नागरिकों को आपात स्थिति में बचाव के तरीके सिखाए जाते हैं। पूर्वाभ्यास के दौरान यह बताया जाता है कि विमान हमलों से बचने के लिए किस तरह का सायरन बजता है। इसके बाद नागरिकों को बचाव के लिए क्या करना चाहिए। इसके अलावा इस पूर्वाभ्यास के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने, आपात स्थिति की पहचान करने के बारे में भी अभ्यास कराया जाता है। जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिक अपनी सुरक्षा कर सकें। भारत में 54 साल बाद 7 मई को चिह्नित जिलों में नागरिक पूर्वाभ्यास होगा।

नागरिक पूर्वाभ्यास का मकसद क्या?

इस नागरिक पूर्वाभ्यास के जरिए स्कूल-कॉलेज, सामुदायिक केंद्रों में कार्यशाला का आयोजन कर आपात स्थिति में बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को नजदीकी शरण स्थलों की जानकारी के साथ मानसिक स्थिति पर नियंत्रण और प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी जाती है। विमान हमलों से बचाव हमलों के लिए ब्लैक आउट के बारे में बताया जाता है। जिससे आपात स्थिति में नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। नागरिक पूर्वाभ्यास के लिए सभी चिह्नित जिलों में तैयारी शुरु कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने कब-कब बटोरी भारत की मदद, पाकिस्तान से जंग में दिए थे ये खतरनाक हथियार

यह भी पढ़ें: तुर्की के जिस युद्धपोत के दम पर उछल रहा पाकिस्तान, भारत में तैनात है उसका भी 'बाप'; जानिए इस जंगी बेड़े की

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज