• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam: युद्ध होने वाला है...? 1971 के बाद पहली बार नागरिक पूर्वाभ्यास ! क्या मायने?

आतंकवाद पर कड़े एक्शन के ऐलान के बीच भारत ने 7 मई को कुछ राज्यों को नागरिक पूर्वाभ्यास को कहा है। इसके क्या मायने हैं?
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की घटना से पूरा देश आक्रोशित है। भारत ने इस हमले के बाद आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे रखी है। (Pahalgam Terror Attack) इस बीच भारत ने मिसाइलों का परीक्षण किया है, लड़ाकू विमानों से मॉक ड्रिल की गई है। तो वहीं अब 7 मई को कुछ राज्यों में नागरिक पूर्वाभ्यास के आदेश दिए गए हैं। ऐसा 1971 के बाद पहली बार हुआ है। नागरिक पूर्वाभ्यास के क्या मायने हैं? समझिए...

आतंकवाद पर कड़े एक्शन की तैयारी

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछा और 26 लोगों की गोली मारकर जान ले ली। इस घटना के बाद से पूरा देश आक्रोशित है। भारत ने भी साफ शब्दों में आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का ऐलान किया है। पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं। इस बीच पिछले दिनों भारतीय नौसेना ने समुद्र में मिसाइल परीक्षण किया। माइन का भी परीक्षण किया गया, इसके अलावा लड़ाकू विमानों से भी अभ्यास किया जा रहा है। जिससे पाकिस्तान में हड़कम्प मचा हुआ है।

Pahalgam Terror Attack

क्या हैं नागरिक पूर्वाभ्यास के मायने?

भारत ने मिसाइल परीक्षण, लडाकू विमानों की मॉकड्रिल के बाद अब नागरिक पूर्वाभ्यास के आदेश दिए हैं। ऐसा 1971 के बाद पहला मौका है, जब नागरिक पूर्वाभ्यास के आदेश दिए गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इस मॉकड्रिल को देखते हुए युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। नागरिक पूर्वाभ्यास इसीलिए किया जाता है कि युद्ध की स्थिति में हवाई और मिसाइल हमलों के दौरान कैसे सुरक्षा की जाए? नागरिक क्षेत्र पर हमला होने पर जान-माल की सुरक्षा कैसे की जाए? मॉक ड्रिल में इसका अभ्यास किया जाता है।

पाकिस्तान पर क्या- क्या प्रतिबंध?

भारत के हर एक कदम से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। पाकिस्तान के नेताओं के भी लगातार बयान आ रहे हैं, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इधर, भारत ने पाकिस्तान पर अभी तक कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। बाघा बॉर्डर बंद कर पाकिस्तानी नागरिकों को लौटने को कहा गया है। सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है। पाकिस्तान से आयात-निर्यात भी बंद है। जिसके चलते अब पाकिस्तान में हडकम्प मच गया है। पाकिस्तान में पानी को लेकर भी हाहाकार की नौबत आने वाली है।

यह भी पढ़ें: Mock Drill in India: इमरजेंसी मॉकड्रिल से पहले देशभर में अलर्ट, भारत को अमेरिका से मिल गया ग्रीन सिग्नल!

यह भी पढ़ें: जंग नहीं, लेकिन तबाही जारी! भारत की चाल से रोज फुंक रहे पाकिस्तान के 4 अरब, बचने की राह नहीं!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज