Pahalgam: पाकिस्तान की एक और साजिश...! मगर अटैक से पहले ही कैसे फेल हो गया प्लान ?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, इसके साथ ही आतंक और आतंकियों के मददगारों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। (Pahalgam Terror Attack) जिसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है, मगर इसके बावजूद पाकिस्तान अलग-अलग तरीके से भारत को परेशान करने की साजिश रच रहा है। ऐसी ही एक और साजिश सामने आई है, हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।
भारत पर साइबर अटैक की कोशिश
पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन की बात कहते हुए पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत के एक्शन के खौफ से बौखलाया पाकिस्तान कभी सीमा पर गोलीबारी कर रहा है, तो कभी भारत के खिलाफ कोई और साजिश रच रहा है। अब सामने आया है कि पाकिस्तान के कुछ हैकर्स भारत की बेवसाइट्स को निशाना बनाने की फिराक में हैं।
बेवसाइट हैक करने की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हैकर्स ग्रुप की ओर से भारत में कई जगह सरकारी संस्थान या निजी संस्थानों की बेवसाइट हैक करने की कोशिश का मामला आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ जगह आतंकियों ने बेवसाइट हैक करने की कोशिश की और उससे कुछ पोस्ट किए। मगर इसका पता चलते ही हैकर को रोक दिया गया। इस बीच एक बार फिर पाकिस्तान हैकर्स ग्रुप की ओर से कुछ स्कूल और अन्य संस्थानों की बेवसाइट को हैक करने की कोशिश की गई। मगर सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से हैकर इस साजिश में कामयाब नहीं हो पाए। सुरक्षा बलों ने उनकी प्लानिंग फेल कर दी।
आतंकी-हैकर्स को भुगतना होगा अंजाम !
भारत में पहलगाम हमले के बाद से आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग उठ रही है। पीएम मोदी भी साफ शब्दों में कह चुके हैं कि अब आतंकवाद के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई होगी, जिसकी खुद आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रोक दिया गया है। अब भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: UPI: अब पलक झपकते ही पेमेंट...खुश हो जाएंगे यूजर ! UPI में 16 जून से क्या बदलाव?
यह भी पढ़ें: Pahalgam: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंगोला भी साथ...! PM मोदी का आतंक पर कड़ा प्रहार?