• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam: जल, थल, नभ से प्रहार... पाकिस्तान में मचेगा हाहाकार ! MIGM की टेस्टिंग भी सफल

आतंकवाद पर जल, थल और आकाश से प्रहार की तैयारी है। भारतीय नौसेना ने अब MIGM का सफल परीक्षण किया है।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इस हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकी शामिल होने की बात कही जा रही है। (Pahalgam Terror Attack) भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की चेतावनी दे रखी है। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच भारत आतंकवाद के खिलाफ जल, थल और नभ तीनों से कड़े प्रहार की तैयारी में जुटा है। अब नैवी ने MIGM का सफल परीक्षण किया है। MIGM क्या है? जानिए....

भारत के एक्शन से पाक में हड़कंप !

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की चेतावनी दी है। पहलगाम हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने पर पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं। इस बीच भारत की नौसेना लगातार मिसाइलों के परीक्षण में जुटी है। लड़ाकू विमानों से भी अभ्यास किया जा रहा है, तो बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है और दुश्मन की हर हरकत का मुंहतोड जवाब दे रहा है। भारत के इस पूर्वाभ्यास और एक्शन के डर से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। अब भारत ने MIGM का सफल परीक्षण किया है।

Pahalgam Terror Attack

नौसेना ने किया MIGM का परीक्षण

भारतीय नौसेना और DRDO ने मल्टी इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का परीक्षण किया है, जो सफल रहा। यह माइन समुद्र के नीचे दुश्मन के जहाजों को नष्ट करने में सक्षम है, इसे भारत ने स्वदेशी तकनीक से सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए तैयार किया है। इससे समुद्री सुरक्षा और मजबूत हो चुकी है। भारत की ओर से MIGM के सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पाकिस्तान को अब भारत के एक्शन का डर सता रहा है। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत किसी भी वक्त हमला कर सकता है।

जल, थल, नभ से होगा करारा प्रहार

जल, थल और नभ तीनों तरफ से पाकिस्तान पर करारा प्रहार करने की तैयारी है। नेवी के साथ भारतीय वायुसेना भी लगातार पूर्वाभ्यास कर रही है। पिछले दिनों गंगा एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान और चिनूक की नाइट लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया गया था। इसके साथ ही आपात स्थिति में लडाकू विमानों की एक्सप्रेस हाई-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग का भी पूर्वाभ्यास किया गया। बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं, हाल ही पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: पानी की मार नहीं झेल पाएगा पाक ! चिनाब के बाद झेलम नदी को लेकर क्या तैयारी?

यह भी पढ़ें: Pahalgam: पाकिस्तान पर एक्शन होने वाला है ! PM मोदी ने ली हाईलेवल मीटिंग, 1971 के बाद पहली बार नागरिक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज