नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Attack के बाद रेलवे अलर्ट, चिनाब-अंजी ब्रिज की सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ इंतजाम!

पहलगाम हमले के बाद चिनाब और अंजी ब्रिज की सुरक्षा कड़ी, रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर निगरानी बढ़ा दी है...
03:41 PM Apr 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam attack: पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आंतकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गोलियों की तड़तड़ाहत के बीच सैर सपाटे का सपना देख रहे टूरिस्ट खौफ के साए में लौटने को मजबूर हो गए। इस हमले के बाद सिर्फ कश्मीर ही नहीं...पूरे देश में सुरक्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। (Pahalgam attack)भारतीय रेलवे भी हाई अलर्ट मोड पर है। चिनाब और अंजी जैसे विश्व रिकार्डधारी ब्रिज की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। श्रीनगर-कटडा रेललाइन के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर तैनात जवान अब हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

रेल लाइन में बने दो ब्रिज विश्‍व रिकार्ड...

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन अपने आप में खास है, इसके साथ ही इस रेल लाइन में बने दो ब्रिज विश्‍व रिकार्ड में हैं। चाहे सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज हो या फिर केबल तार का अंजी ब्रिज। इसी कारण से इन दोनेां ब्रिजों के साथ साथ रेल लाइन पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था और बढ़ा दी गई है।

हालांकि श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन पर आरपीएफ की तैनाती से पहले थी, लेकिन पहलगाम में हुए हमले के बाद आरपीएफ जवानों की संख्‍या बढ़ा दी गयी है। इस पूरी लाइन पर नजर रखी जा रही है। खासकर टनल और ब्रिज पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैै। रेल लाइन और चिनाब-अंजी ब्रिज की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की तैनाती के साथ लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ कोआर्डीनेशन किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार मदद ली जा रही है. कई जगह पहाड़ी पर भी जवानों को तैनात किया गया है, जिससे आसपास के पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा सके।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack Update: पहलगाम अटैक पर अलग दिखा कश्मीर का नजरिया, हमले से लोगों में आक्रोश

 

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमला… तीन खूंखार आतंकियों के स्केच जारी, जिनकी गोलियों से 26 टूरिस्ट मारे गए!

Tags :
anji bridgeChenab Bridgeindian bridges protectedindian railways alertKashmir Pahalgam AttackPahalgam attackrailway securityrailway under securitysrinagar katra railway lineterror alert indiaterror threat railwayअंजी ब्रिजकटड़ा श्रीनगर रेललाइनचिनाब ब्रिजजम्मू-कश्मीर आतंकी हमलापहलगाम हमलारेलवे अलर्टरेलवे सुरक्षा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article