Pahalgam Attack के बाद रेलवे अलर्ट, चिनाब-अंजी ब्रिज की सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ इंतजाम!
Pahalgam attack: पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आंतकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गोलियों की तड़तड़ाहत के बीच सैर सपाटे का सपना देख रहे टूरिस्ट खौफ के साए में लौटने को मजबूर हो गए। इस हमले के बाद सिर्फ कश्मीर ही नहीं...पूरे देश में सुरक्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। (Pahalgam attack)भारतीय रेलवे भी हाई अलर्ट मोड पर है। चिनाब और अंजी जैसे विश्व रिकार्डधारी ब्रिज की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। श्रीनगर-कटडा रेललाइन के आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर तैनात जवान अब हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
रेल लाइन में बने दो ब्रिज विश्व रिकार्ड...
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन अपने आप में खास है, इसके साथ ही इस रेल लाइन में बने दो ब्रिज विश्व रिकार्ड में हैं। चाहे सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज हो या फिर केबल तार का अंजी ब्रिज। इसी कारण से इन दोनेां ब्रिजों के साथ साथ रेल लाइन पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।
हालांकि श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन पर आरपीएफ की तैनाती से पहले थी, लेकिन पहलगाम में हुए हमले के बाद आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है। इस पूरी लाइन पर नजर रखी जा रही है। खासकर टनल और ब्रिज पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैै। रेल लाइन और चिनाब-अंजी ब्रिज की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की तैनाती के साथ लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ कोआर्डीनेशन किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार मदद ली जा रही है. कई जगह पहाड़ी पर भी जवानों को तैनात किया गया है, जिससे आसपास के पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा सके।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack Update: पहलगाम अटैक पर अलग दिखा कश्मीर का नजरिया, हमले से लोगों में आक्रोश
.